Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

हुआ है जम कर जुकाम : घरेलू नुस्खे आएंगे काम

हमें फॉलो करें हुआ है जम कर जुकाम : घरेलू नुस्खे आएंगे काम
जुकाम होने पर काली मिर्च, गुड़ और दही मिलाकर खाएं। इससे बंद नाक खुलती है।

रोज रात को उबाल-उबाल कर आधा किया हुआ जल गुनगुना कर पीने से जल्दी फायदा होगा।

सौंठ, पिप्पली,बेल का गुदा और मुनक्का को एक चौथाई होने तक पानी में उबालें। इसे छानकर उतना ही सरसों का तेल डालकर फिर उबालें। जब पानी हवा में उड़ जाए तब उतारकर ठंडा कर लें। इस मिश्रण का एक बूंद नाक में डालने से जुकाम की लगातार चलने वाली छींकें बंद होगी।

दूध में जायफल, अदरक, तथा केसर डालकर खूब उबालें। जब आधा हो जाए तब गुनगुना करके पिएं। जुकाम में तुरंत राहत मिलेगी।

सात-आठ काली मिर्च को घी में तड़का लें और फटाफट खाते जाएं ऊपर से गर्मागर्म दूध या पानी पिएं तो जुकाम से लड़ने की शक्ति बढ़ेगी और कफ खुलेगा।

पान के रस में लौंग व अदरक का रस मिलाए फिर इसे शहद के साथ पिएं जुकाम गायब होगा।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मकर संक्रांति का महापर्व : जानिए क्‍या, क्‍यों और कैसे?