Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

आयुर्वेद ने बताए, दर्द निवारक 5 घरेलू उपाय

हमें फॉलो करें आयुर्वेद ने बताए, दर्द निवारक 5 घरेलू उपाय
दर्द किसी भी तरह का हो, आपको बेचैन करने के लिए काफी है। लेकिन इससे बचने के लिए दवाईयों का सेवन जरूरी नहीं है, बल्कि आयुर्वेद में कुछ घरेलू चीजों को बेहतरीन दर्द निवारक बताया गया है। वेबदुनिया बता रहा है, ऐसी ही 5 घरेलू चीजें, जिनका इस्तेमाल आप दर्द निवारण के लिए कर सकते हैं - 
 
1 हींग  - यह पेट दर्द के लिए अचूक दवा है। न केवल पेट दर्द, बल्कि गैस, बदहजमी और पेट फूलने की समस्या में भी इसका सेवन लाभकारी है। दर्द होने पर हींग का घोल पेट पर लगाना भी असरकारी होता है।
 
2 अदरक - गर्म प्रकृति होने के कारण यह सर्दी जनित दर्द में फायदेमंद है। सर्दी खांसी से उपजा दर्द या फिर सांस संबंधी तकलीफ, जोड़ों के दर्द, ऐंठन और सूजन में यह लाभकारी है।
webdunia


3 ऐलोवेरा - जोड़ों के दर्द, चोट लगने, सूजन, घाव एवं त्वचा संबंधी समस्याओं से होने वाले दर्द में एलोवेरा का गूदा, हल्दी के साथ हल्का गर्म करके बांधने पर लाभ होता है।
 
4 सरसों - सरसों का तेल शारीरिक दर्द, घुटनों के दर्द, सर्दी जनित दर्द में बेहद लाभकारी है। सिर्फ इसकी मसाज करने से दर्द में आराम होता है और त्वचा में गर्माहट पैदा होती है।
 
5 लौंग - दांत व मसूड़ों के दर्द, सूजन आदि में लौंग काफी लाभदायक है। दर्द वाली जगह पर लौंग का पाउडर या लौंग के तेल में भीगा रूई का फोहा रखना बेहद असरकारक होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नई कविता : देखते रहते हैं राह...