Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

सांसों की दुर्गंध को चुटकियों में भगाएं दूर, पढ़ें असरदार घरेलू नुस्खे

हमें फॉलो करें सांसों की दुर्गंध को चुटकियों में भगाएं दूर, पढ़ें असरदार घरेलू नुस्खे
कई लोग काफी प्रयास करने के बाद भी सांसों की दुर्गंध से पीछा नहीं छुड़ा पाते। ऐसे में उन्हें लोगों की हीन नजरों का सामना करना पड़ता है और अक्सर लोग उनसे बातचीत करने से कतराने लगते है। हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं, जो सांसों की बदबू को दूर कर, सासों को महकाने में मदद करेंगे -
 
 
1) नीम या बबूल की नरम डाली का ब्रश बनाकर दांत साफ करने से दुर्गंध दूर होती है।
 
2) 5 ग्राम सौंफ या धनिया या इलायची चबाने से मुख शुद्धि होती है।

ALSO READ: टमाटर करेगा कई रोगों का उपचार, जानिए क्यों हेल्थ के लिए है वरदान
 
3) इलायची और पुदीना डालकर पान चबाना भी लाभकर है।
 
4) इलायची, दालचीनी तथा सूखी पुदीना पत्ती डालकर बनाए गए घोल से गरारे करना दुर्गंध मिटाता है।
 
5) इलायची चबाना भी दुर्गंध रोकता है। एक कप पानी में जीरे के तेल की 2-3 बूंदें डालकर गरारे करने से लाभ होता है।

 
6) साथ ही सबसे महत्वपूर्ण है कि सोने से पहले मंजन करें, भरपूर पानी पीएं, दोनों समय शौच जाएं, जल्द हजम होने वाला भोजन करें तथा किसी से भी बात करें तो दो फीट की दूरी से बात करें।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाक्षिक पंचांग- 9 सितंबर को डोल ग्यारस, 13 से श्राद्ध पक्ष प्रारंभ