इस दिपावली मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए घर के आंगन में बनाए फूलों की आकर्षक रंगोली। फूलों की रंगोली बेहद आकर्षक दिखने के साथ ही घर-आंगन में खुशबू भी घोल देती है। आइए, जानें इसे बनाने की आसान सी विधि -
1. जिन भी अलग-अलग रंगों के फूलों से आप रंगोली बनाना चाहती हैं, वे ले आएं जैसे हरे, सफेद, पीले, केसरिया, गुलाबी रंगों के फूल आदि।
2. अब एक कैंची से फूलों की छोटी-छोटी कतरनें काट लें।
3. अब एक पेंसिल व चॉक लें और साफ जगह पर, जो डिजाइन आप बनाना चाहती हैं, वे बना दें।
4. अब डिजाइन के अंदर अलग-अलग रंगों की फूलों की कतरन भर दें।
5. डिजाइन को भरते हुए बाहर से अंदर की ओर भरें यानी बाहरी बॉर्डर को पहले भरें फिर अंदर की ओर भरते चलें। आपकी फूलों की खूबसूरत रंगोली तैयार है।