Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बरसात में फर्नीचर को खराब होने से बचाने के लिए 10 जरूरी टिप्स

हमें फॉलो करें बरसात में फर्नीचर को खराब होने से बचाने के लिए 10 जरूरी टिप्स
अगर आपके घर में लकड़ी का फर्नीचर है तो बारिश के मौसम में उनकी देखभाल करना ज्यादा जरूरी हो जाता है। क्योंकि ये नमी वाला मौसम लकड़ी के फर्नीचर में सड़न व दीमक लगने के लिए जिम्मेदार होता है। आइए, हम आपको बताते हैं कि बरसात के मौसम में घर व ऑफिस में रखे लकड़ी के फर्नीचर को खराब होने से कैसे बचाया जा सकता है -  
 
1 लकड़ी के फर्नीचर को दरवाजें व खिड़कियों से थोड़ा दूर ही रखें, जिससे की ये बारिश के पानी या दीवार में हो रहे लीकेज के संपर्क में न आ पाए।
 
2 फर्नीचर पर कुछ सालों के अंतराल में पॉलिश भी कराते रहें। पॉलिश फर्नीचर को मजबूत, चमकदार व टिकाऊ बनाती है, इसलिए हमेशा लैकर (रोगन) या वार्निश का एक कोट 2 सालों में जरूर लगाएं। 
 
3 छोटे फर्नीचर के पोर या छोटे सुराख भरने के लिए लैकर स्प्रे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। ये स्प्रे किसी भी हार्डवेयर स्टोर में मिल जाते है।
 
4 फर्नीचर के लेग यानी कि नीचले हिस्से को फर्श की नमी के संपर्क में आने से रोकने के लिए लेग के नीचे वॉशर लगाएं।
 
5 घर को साफ और सूखा रखें, जिससे घर में ज्यादा नमी न हो पाए।
 
6 एयर कंडीशनर व फैन चलाना भी घर में नमी के स्तर को कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं।
 
7 ये तो आप जानते ही होंगे कि लकड़ी के फर्नीचर को गीले कपड़े से साफ नहीं करना चाहिए। बल्कि सूखे कपड़े से साफ करना चाहिए।
 
8 मानसून में नमी के चलते लकड़ी का फर्नीचर फूल जाता है, इससे बचने के लिए फर्नीचर पर ऑयलिंग या वैक्सिंग करते रहें।
 
9 लकड़ी के फर्नीचर जैसे ड्रावर, वार्डरोब को दीमक और अन्य कीड़े लगने से बचाने के लिए इनमें कपूर या नेप्थलीन बॉल डालें। ये नमी को अच्छे से अवशोषित कर लेते हैं, साथ ही इन्हें कपड़ों में भी रखा जा सकता हैं।
 
10 आप चाहें तो इस काम के लिए नीम की पत्तियां व लौंग का इस्तेमाल भी कर सकते है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

16 जुलाई को है गुरु पूर्णिमा, मनेगी चंद्र ग्रहण के साये में, किन राशियों के लिए अशुभ