राउरकेला: अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष तैयब इकराम ने रविवार को कहा कि हाल के वर्षों के मुश्किल दौर से बाहर निकलने के लिए पाकिस्तान को भारतीय मॉडल पर चलना चाहिए।
चार खिताब के साथ विश्व कप के इतिहास की सबसे सफल टीम पाकिस्तान भारत में चल रहे मौजूदा टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया है।
पाकिस्तान में जन्में और अब मकाऊ में रहने वाले इकराम ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा, पाकिस्तान महत्वपूर्ण हितधारक है। अगर आप हाल के टूर्नामेंट में देखो तो पाकिस्तान-भारत मुकाबले अब भी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ संपत्ति हैं।
उन्होंने कहा, एशियाई हॉकी के महासचिव और मुख्य कार्यकारी (पूर्व में) के रूप में एशिया कप और चैंपियन्स ट्रॉफी में यह संपत्ति मेरे पास थी। मुझे पता है कि इसकी कीमत क्या है।
इकराम ने कहा, वैश्विक संस्था हमेशा सहायता करती है। मुझे याद है कि मैं भारतीय हॉकी परियोजना की शुरुआत से जुड़ा था जो एफआईएच की विशिष्ट रूप से भारत के लिए परियोजना थी। मुझे पाकिस्तान के लिए इसी तरह की परियोजना शुरू करने में खुशी होगी लेकिन उनकी तरफ से इच्छा होनी चाहिए। उन्हें इस सफर से जुड़ना चाहिए।
इकराम प्रमोटिंग इंडियन हॉकी परियोजना के संदर्भ में कह रहे थे जिसे देश में खेल के स्तर में सुधार के लिए एफआईएच ने 2007 में लांच किया था। उस समय भारत में खेल का स्तर गिर रहा था। भारत ने परियोजना की शुरुआत के बाद 2010 में नई दिल्ली में विश्व कप की मेजबानी की थी।
एफआईएच अध्यक्ष ने कहा, हमें ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है। अगर आपको कई अलग-अलग मॉडल नहीं अपनाने तो आप वह कर सकते हैं जो हॉकी इंडिया ने किया।
उन्होंने कहा, यह निरंतर और पेशेवर रवैया था और हाई परफोर्मेंस सलाह जिसका पालन हमारे खिलाड़ी दशकों से कर रहे थे। पूरा परिदृश्य बदलिए, मानसिकता बदलिए और आप कोशिश कीजिए और भारत ने तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। यह दो दिन में नहीं होता।
इकराम ने कहा कि एफआईएच डिफेंस कर रहे खिलाड़ियों को और सुरक्षा देने के लिये पेनल्टी कॉर्नर हिट के नियमों में बदलाव को लेकर अध्ययन कर रहा है लेकिन उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ड्रैग फ्लिक से गेंद की रफ्तार कम करने की नहीं सोच रहे हैं ।
उन्होंने यह भी कहा कि विश्व कप में टीमों की संख्या 16 से बढाने का कोई इरादा नहीं है । उन्होंने कहा , सीनियर विश्व कप में ऐसी कोई योजना नहीं है । जूनियर विश्व कप में ऐसा कर सकते हैं ।
हॉकी इंडिया लीग को फिर से शुरू करने के बारे में इकराम ने कहा , इसके लिये विंडो तलाशने पर बात हो रही है । अभी उस पर अपडेट नहीं है । हमें हॉकी इंडिया से औपचारिक प्रस्ताव नहीं मिला है । लेकिन देखते हैं कि इसे प्रो लीग के साथ कैसे आयोजित किया जा सकता है ।(भाषा)