Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024

आज के शुभ मुहूर्त

(आंवला नवमी)
  • तिथि- कार्तिक शुक्ल नवमी
  • शुभ समय-9:11 से 12:21, 1:56 से 3:32
  • व्रत/मुहूर्त-अक्षय आंवला नवमी
  • राहुकाल- सायं 4:30 से 6:00 बजे तक
webdunia
Advertiesment

जेठ मास में न करें मां लक्ष्मी को नाराज, भूलकर भी न करें 5 काम

हमें फॉलो करें जेठ मास में न करें मां लक्ष्मी को नाराज, भूलकर भी न करें 5 काम
वर्ष 2023 में 6 मई से जेठ/ ज्येष्ठ मास (Jeth month 2023) शुरू हो गया है और हिंदू धर्म में यह महीना बहुत अच्छा माना गया है। आपको बता दें कि 6 मई से शुरू हुआ ज्येष्ठ मास 4 जून 2023 तक जारी रहेगा। इस माह श्रीहरि विष्णु, शिवजी तथा मां गंगा, बजरंगबली, देवी लक्ष्मी तथा सूर्यदेव की पूजा-उपासना का बहुत ज्यादा महत्व है। अत: इन सभी का पूजन करने से जीवन में उत्तम फल प्राप्त होते हैं। 
 
इतना ही नहीं जेठ के महीने में कुछ ऐसे काम हैं, जिन्हें करने से माता लक्ष्मी आप पर नाराज हो सकती हैं और आपको तो पता ही हैं कि मां लक्ष्मी धन की देवी है, जो मनुष्य को हर तरह की सुख-समृद्धि, खुशी, धन, ऐश्वर्य और वैभव देने वाली मानी गई है। अत: इस महीने सावधानिपूर्वक कार्य करना चाहिए। 
 
आइए जानते हैं इस माह कौन-कौन से काम न करें, जिससे कि माता लक्ष्मी आप पर रुष्ट ना हो। 
 
1. जेठ मास में हल्का व सादा भोजन ग्रहण करें, मसालेदार भोजन का सेवन न करें।
 
2. ज्येष्ठ के पूरे महीने में बैंगन, प्याज और लहसुन का सेवन करने से बचें, यह संतान के लिए अच्छा नहीं माना जाता है।
 
3. जेठ माह भीषण गर्मी वाला महीना है, अत: इन दिनों विशेष ध्यान रखें कि घर में पधारे अतिथि या किसी भी प्यासे व्यक्ति को बगैर पानी पिलाए अपने घर से वापस न जाने दें।
 
4. घर की स्त्रियां मां लक्ष्मी का ही रूप मानी जाती है, अत: महिलाओं को चाहिए कि वे अपनी मर्यादा, शील, लज्जा का ध्यान रखें और क्षमा, स्नेह और ममता अपने घर में बनाएं रखें।
 
5. इस माह में परिवार के बड़े पुत्र या पुत्री की शादी करना अच्छा नहीं माना जाता है। अत: जेठ मास में मांगलिक विवाह के कार्य संपन्न न करें। 
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

घर कब बनेगा, गाड़ी कब आएगी, क्या कहती है horoscope आपकी?