हिन्दी कविता : पतंग हूं मैं...

ज्योति जैन
प्यार और विश्वास से
मांजा सूता,
तो कटूंगी नहीं।
रहूंगी हरदम,
तुम्हारे साथ।
क्योंकि-
उड़ जाऊं चाहे जितनी दूर
गगन में ऊंचे,
घिरी तो रहेगी
सदा ही,
तुम्हारे हाथ।
 
पतंग हूं मैं;
लेकिन डोर है जरूरी,
तुम्हारे सहयोग की तरह,
जानती हूं उड़ न पाऊंगी
बंधे बिना तुमसे।
तुम्हारी उड़ंची बिना
कैसे सवार हो
समीर पर,
पहुचूंगी व्योम तक
पतंग हूं मैं;
उड़ती नहीं प्रतिकूल,
 
बहकर सबके अनुकूल,
कोशिश करती हूं,
जीवन सहज हो।
जानती हूं बही प्रतिकूल 
पवन के,
तो हो सकती हूं
छिन्न-भिन्न, तार-तार।
जा न पाऊंगी फिर
कभी आसमां के पास।
 
सदा खींचकर
न रख पाओगे मुझे,
ढील भी देना होगी
कभी-कभी।
जिंदगर चलती रहे ताकि
शीतल, मद्दम,
सुहानी बयार-सी।
खुशियों की उड़ान
देख मेरी,
 
जानती हूं
खुश होओगे तुम भी।
भूल जाओगे मेरी
खुशी देख,
हाथ कटने का
गम भी।
 
उड़ना चाहती हूं
खूब ऊंचे आसमान में
बिना इस डर से 
कि कट भी सकती हूं।
 
आसमान...
मेरी आशाओं का,
मेरी बुलंदियों का,
सफलताओं का,
खुशियों का,
जो छू पाऊंगी
तुम्हारे प्रेम और सहयोग की
डोर की मदद से।
थाम लो मुझे
खींचो नहीं,
उड़ना चाहती हूं मैं
खूब ऊंचे आकाश में।
 
जीवन के सारे
रंग समेटे,
उड़ती हूं तलाशने
अपना, एक मुट्ठी आसमान।
चाहती हूं बस!
कटने न दो कभी,
कट भी जाऊं
दुर्भाग्य से तो,
जानती हूं
लुटने न दोगे कभी।
सहेज लोगे,
प्यार का लेप लगा।
बांध लोगे, फिर मुझे
एक नये धागे से 
प्यार और विश्वास के।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

विवाह के बाद गृह प्रवेश के दौरान नई दुल्हन पैर से क्यों गिराती है चावल से भरा कलश? जानिए क्या है इस रस्म के पीछे का कारण

सावधान! धीरे धीरे आपको मार रहे हैं ये 6 फूड्स, तुरंत जानें कैसे बचें

Easy Feetcare at Home : एल्युमिनियम फॉयल को पैरों पर लपेटने का ये नुस्खा आपको चौंका देगा

जानिए नवजोत सिद्धू के पत्नी के कैंसर फ्री होने वाले दावे पर क्या बोले डॉक्टर्स और एक्सपर्ट

Winter Fashion : सर्दियों में परफेक्ट लुक के लिए इस तरह करें ओवरसाइज्ड कपड़ों को स्टाइल

सभी देखें

नवीनतम

Health Alert : जानिए ये 10 कार्ब्स जो सेहत को नुकसान नहीं, फायदा पहुंचाते हैं

फनी बाल गीत : आज नहीं तो कल पहुंचुंगी

घरेलू नुस्खा : इस DIY हेयर मास्क में है बेजान बालों की समस्या का समाधान

Constitution Day 2024: 26 नवंबर, राष्ट्रीय संविधान दिवस से जुड़े 10 रोचक तथ्य

C-Section के बाद नहीं कम हो रही बैली, इन ट्रिक्स को अपनाने से मिलेगा फायदा

अगला लेख
More