हिन्दी कविता : देखा है तुमने...

डॉ. रामकृष्ण सिंगी
देखा है तुमने, शश्य-श्यामल फसलों को
खेतों में लहराते-झूमते हुए? 


 
देखा है तुमने, अलमस्त हवा के झोंकों को
फसलों का सिर चूमते हुए? 
 
देखा है तुमने, आवारा भौंरों को
खिले फूलों पर मंडराते, गुनगुनाते?
 
देखा है तुमने, सतरंगी ति‍तलियों को
बागों में बेपरवाह घूमते हुए?
 
...नहीं देखा? तो देखना! ।।1।।
 
देखा है तुमने, क्षितिज पर उगते/डूबते
अरुण सूरज को? 
 
देखा है तुमने, तालों में कलियों के साथ
खिले पंकज को? 
 
देखा है तुमने, पूर्णिमा के चांद को
इतराते, खिलखिलाते हुए,
 
देखा है तुमने, अमावसी रात की काली ओढ़नी की
तारोंभरी सज-धज को? 
 
...नहीं देखा? तो देखना! ।।2।।
 
देखा है तुमने, मरुस्थल के सुघड़
रेतीले टीलों को? 
 
अपनी निराली जीवनशैली में मस्त
खानाबदोश कबीलों को? 
 
बर्फीले पहाड़ों/ घाटियों के बीच फक्कड़ घूमते
मासूम गड़रियों को? 
 
भगोरिया उत्सव में नाचते-गाते
युवा-युगल भीलों को? 
 
...नहीं देखा? तो देखना! ।।3।।
 
देखा है तुमने, दमघोंटू ट्रैफिक,
खतरनाक बाइकें।
 
सड़कों पर यहां-वहां बैठी जुगाली करते
आवारा जानवर।
 
तुमने तो देखा है, कचरा घरों पर घूमते
सू्अरों के झुंड,
उनके बीच प्लास्टिक बीनते बच्चे अक्सर।
... (यही देखना तुम्हारी मजबूरी है अब)
 
तुमने तो देखा है, बरसाती कीचड़
जल-जमाव, फूटी सड़कें।
 
समृद्ध कॉलोनियों के आसपास...
झुग्गियों में रेंगती जिंदगी। 
 
प्रकृति की चित्रशाला के चित्र
देखना नहीं तुम्हारा नसीब।
 
बेबस देखना पड़ रहा है
शिथिलता, लापरवाही गैरजिम्मेदारी
से जनित गंदगी, बस गंदगी!!
 
... (कब तक देखते रहोगे यह सब?) ।।4।।
Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

C-Section के बाद नहीं कम हो रही बैली, इन ट्रिक्स को अपनाने से मिलेगा फायदा

राइस वॉटर से बने इस कोरियन हेयर केयर मास्क से मिलेंगे घर पर ही सलून जैसे सॉफ्ट और सिल्की बाल

क्या बच्‍चों का माथा गर्म रहना है सामान्य बात या ये है चिंता का विषय?

क्लटर फ्री अलमारी चाहिए? अपनाएं बच्चों की अलमारी जमाने के ये 10 मैजिक टिप्स

सर्दियों में खुद को बनाए रखें फिट और तंदुरुस्त, पिएं ये प्राकृतिक हर्बल टी

सभी देखें

नवीनतम

भारतीय समाजसेवक ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि, जानें विशेष जानकारी

रसोई की इन 7 चीजों में छुपा है आपका स्किन ब्राइटनिंग सीक्रेट, तुरंत जानें इनके बेहतरीन फायदे

Health Alert : कहीं सेहत के लिए हानिकारक तो नहीं है सहजन की फली?

अपने घर को इन DIY वॉल हैंगिंग आइडियाज से सजाएं, घर की पुरानी दीवारें भी लगेंगी नई जैसी

सॉफ्ट आटा गूंथने के 4 सही तरीके, रोटियां बनेंगी फूली हुई और मुलायम

अगला लेख
More