Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

स्व. उर्मिला तिवारी की स्मृति में स्थापित प्रतिष्ठित 'सप्तपर्णी सम्मान' संदीप राशिनकर को

हमें फॉलो करें स्व. उर्मिला तिवारी की स्मृति में स्थापित प्रतिष्ठित 'सप्तपर्णी सम्मान' संदीप राशिनकर को
Sandip Rashinkar
- संदीप राशिनकर
 
मध्यप्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन, भोपाल के द्वारा संयोजित चर्चित पत्रिका 'समकालीन प्रेरणा' द्वारा स्व. उर्मिला तिवारी की स्मृति में स्थापित प्रतिष्ठित सप्तपर्णी सम्मानों की घोषणा कर दी गई है।
 
इस संबंध में सम्मेलन के पलाश सुरजन ने बताया कि साहित्य को समर्पित रूपांकन के लिए दिए जाने वाला सप्तपर्णी सम्मान 2021 संदीप राशिनकर को दिए जाने का निर्णय लिया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि देश भर की तमाम पत्र-पत्रिकाओं में हजारों की तादाद में संदीप के रेखांकनों ने प्रकाशित होकर न सिर्फ अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है, वरन सैकडों पुस्तकों पर प्रकाशित उनकी कलाकृतियां पाठकों और कला रसिकों को अपनी अभिनव कलादृष्टि से सराबोर कर रही है।
 
ज्ञातव्य है कि देश भर में अपने दीर्घ कला अवदान से लोकप्रिय संदीप राशिनकर इसके पूर्व भी कई महत्वपूर्ण सम्मानों से सम्मानित किए जा चुके है। निकट भविष्य में सम्मेलन द्वारा भोपाल में आयोजित एक गरिमापूर्ण कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उनका कुर्ता खींचकर नरोत्तम मिश्रा ने 'सरकार' के खिलाफ अपने तेवर जता दिए