आज कल कानून बड़ा सख्त है.....हर चौराहे पर हेलमेट चैकिंग हो रही है।
चाचा घर आए तो उनके हेलमेट का शीशा सुर्ख लाल था।
शर्ट पर भी लाल धब्बे थे.....
सब घबरा गए.........
तत्काल दो लोग सहारा देकर घर के भीतर ले गए....
बिजली नहीं थी तो एक जना पंखा झलने में लग गया....
एक ने जूते मोजे उतारने शुरू किए.....
सब सदमे में थे....इतना खून....?
चचा से पूछा.....चचा क्या हुआ.....?
कोई बड़ी दुर्घटना? कहीं गिर-गिरा गए क्या ?
चचा बोले - "नहीं रे...प्रैक्टिस नहीं है न हेलमेट पहनने का... तो पान थूकते बखत भूल गए कि शीशा बंद है....