दो दोस्तों की video बातचीत
पहला दोस्त -मैं इस समय Stage-3 में हूं,
पहली स्टेज में बर्तन माँजे,
दूसरी स्टेज में खाना बनाया,
तीसरी स्टेज में कपड़े धो रहा हूं !
और तुम ??
(सभी के लिए चेतावनी)
दूसरा दोस्त- मैंने बेलन से मार खा ली मगर काम नहीं किया..!
भाई कोरोना तो थोड़े दिन में चला जाएगा,मगर पत्नी को पता चल गया कि इसको ये सब आता है तो जिंदगी भर करना पड़ेगा।
को- कोई भी
रो- रोड़ पर
ना- ना निकले
वा- वरना
य- यही रोड पर
र- रगड़ कर
स- सूते जाओगे
मोदी जी ने आधा बताया था, सोचा हम पूरा बता दें।
ध्यान रहे नवरात्रि चल रही है
लेकिन डांडिया
सिर्फ पुलिस वाले ही खेलेंगे..
आपको भी खेलना हो तो चौराहे तक जा सकते हैं
साला हम मछली हो गए हैं
हाथ लगाओ डर जाएंगे
बाहर निकालो मर जाएंगे
अगर
किसी व्यक्ति
का घर में
जी घबरा रहा है
या
कमर दुख रही है तो वह
चौराहे पर आकर अपनी कमर
ठीक करवा सकता है
-पुलिस प्रशासन
अगर किसी को बैठने में दिक्कत हो रही हो या
वो बोल रहा हो कि मैं
ऐसे ही ठीक हूं
तो समझ जाना
भाई कर्फ्यू देखने गया था
बाहर मत निकलिए।
लठ्ठ सेनेटाइज किए जा रहे हैं।
घर पर बैठे बैठे ट्रेन की बोगी में बैठने जैसा लगने लगा है......
थोड़ी देर बैठे रहो...।
फिर टॉयलेट जाओ दो-तीन मिनट गेट से इधर-उधर देखो और वापस अपनी जगह पर आ के बैठ जाओ....
अगर कहीं घूमने का मन हो तो गूगल मैप पर घूम लेना
मैं खुद अभी केनेडा में हूं...
थोड़ी देर बाद लंडन निकल जाऊंगा
मैंने इंदौर में घूमने की समस्या का हल ढूंढ लिया है...
मैंने अपने घर के सभी कमरों के नाम रख दिए हैं
जैसे
एक कमरे का नाम गोराकुंड....
दूसरे का नाम राजवाड़ा...
तीसरे का रीगल....
बालकनी का नाम
56 दुकान....
किचन का नाम सराफा...
जहां मर्ज़ी होती है पैदल ही घूम आता हूं...