Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बीवी ने लिखी पति को कमाल की चिट्ठी : हंसी निकल जाएगी इस जोक को पढ़कर

Advertiesment
हमें फॉलो करें बीवी ने लिखी पति को कमाल की चिट्ठी : हंसी निकल जाएगी इस जोक को पढ़कर
एक पत्नी जी मायके गईं, उस समय पति ऑफिस में थे। जब घर पहुंचा तो ये नोट टीवी पर चिपका मिला।
 मां के घर जा रही हूं  बच्चों को ले के। 
नीचे की बातों पर ध्यान से अमल करना।
1: दोस्तों को घर बुला कर कबाडखाना मत बना देना। पिछली बार चार खाली बोतलें ऊपर टांड पर मिलीं थीं 
2: खाना घर में बना लेना या होटल से खा कर आ जाना, बाहर से ला ला कर हर किसी को घर में मत खिलाना, पिछली बार सोफे के नीचे चार पिज़्ज़ा का बिल मिला था।
3 : चश्मा आईने के पास रखना। पिछली बार फ्रिज में मिला था।
4 : काम वाली बाई की पगार दे चुकी हूं। फोकट में प्यार जताने की कोई ज़रूरत नहीं 
5 : तड़के उठकर पड़ोसियों को जगा जगा के पेपर आया के नहीं यह पूछने की जरूरत नही है,हमारा पेपरवाला उनसे अलग है और दूधवाला और लान्ड्रीवाला भी।
6 : तुम्हारी अंडरवियर अलमारी के नीचे के खानो में हैं और बच्चों की उपर के खाने में रखी होती है। पिछली बार की तरह बच्चों की पहन के मत चले जाना।
7: तुम्हारी सारी रिपोर्ट्स नार्मल हैं।बार बार उस लेडी डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं है।
8: मेरी बहन और भाभी का बर्थ डे पिछले महीने ही हो गया है। रात को फोन करके उनको विश करने की कोई जरूरत नहीं है।
9:वाय-फाय का पासवर्ड बदल दिया है। जल्दी ही सो जाना।
10 -ज्यादा खुश होने और चहकने की जरूरत नहीं है... क्योंकि मिसेस शर्मा, मिसेस दुबे, मिसेस त्रिवेदी, मिसेस पाण्डे, मिसेस शुक्ला, मिसेस चतुर्वेदी सभी के सभी अपने अपने मायके शादी में जाने वाली हैं।
11. शक्कर, पत्ती, कॉफी मांगने के बहाने उस कलमुही तिवारन के घर बार बार जाने की जरूरत नही है। मैंने सारी चीजें ला के रख दी है।
12. पडोस की चाची को चाची की नजर से देखना। अब दुबारा कोई हंसी ठिठोली न करना।
13. सामने वाले किरायेदार की बहू तुमसे उम्र में बहुत छोटी है। उसके बच्चे खिलाने के बहाने कोई ओछी हरकत न करना।
 और सबसे जरूरी बात 
14 - ओव्हरस्मार्ट बनने की कोशिश मत करना, मैं किसी भी वक्त वापस आ सकती हूं
बीबी हो तो ऐसी.... 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कल वाली ज्यादा मस्त थी : शरारती जोक