Shopping Malls में पत्नी के पीछे पीछे बिना काम के घुमते बिचारे अनेक पतियों को देख बड़ा दुःख होता है..
Malls में बैठने की सुविधा भी नहीं होती.. इसलिए Shopping Malls के Administration को मेरी सलाह है, कि जिस तरह Baggage Counter होता है..
ऐसे ही पतियों को रखने का Counter होना चाहिए..
पति को जमा कराकर, टोकन लेकर पत्नियाँ अंदर जा सकती हैं और वापिस आने के बाद पति को वापस ले सकती हैं.. भीड़ भी कम होगी और बिक्री भी बढे़गी..
500 रुपये की खरीदी करने पर काउंटर पर रखे पति को एक कप कॉफी मिलेगी..
1000/- रु से अधिक खरीदी पर 60 ml ड्रिंक
2500/- रु से अधिक खरीदी पर एक क्वार्टर अथवा चिल्ड बीयर..
पति भी शान्ति से बैठे रहेंगें,
और पत्नियां खरीदी का आनंद लेती रहेंगीं..
अस्त-व्यस्त पत्नियों के लिए विशेष :
टोकन खो गया तो पति वापस नहीं मिलेगा..