सूचना प्रौद्योगिकी और इंटरनेट के मेल ने दुनिया के हर व्यक्ति को आपस में जोड़ दिया है। चिट्ठी–तार और टेलीफ़ोन गुज़रे जमाने की बात हो गई है। इंटरनेट के द्वारा आप अब दुनिया में बैठे किसी भी व्यक्ति से तुरंत, आमने–सामने और अत्यंत कम खर्च में बात कर सकते हैं। आधुनिक युग के इन संचार साधनों में ई–मेल, चैट, और वीडियो चैट सबसे लोकप्रिय हैं।
पहले ये सुविधाएँ केवल अंग्रेज़ी में उपलब्ध थीं लेकिन भारत में आईटी के विस्तार से ये सभी अब हमारी अपनी भाषा हिन्दी में भी उपलब्ध हैं। न केवल इन साधनों का इंटरफ़ेस हिन्दी है बल्कि आप हिन्दी में अत्यंत आसानी से संदेशों का आदान–प्रदान भी कर सकते हैं।
वेबदुनिया डॉट कॉम ने 11 भारतीय भाषाओं में पहली बार ईमेल की सुविधा ई–पत्र के माध्यम से और चैटिंग सुविधा ई–वार्ता मे माध्यम से इंटरनेट पर उपलब्ध कराई। इसके पश्चात रेडिफमेल, हॉटमेल, इंडिया टाइम्स आदि जैसी कंपनियाँ भी हिन्दी में ईमेल की सुविधा लेकर आईं।
आज कंप्यूटर और मोबाइल पर संचार का हर माध्यम हिन्दी में पूरी तरह उपलब्ध है जिससे हम हमारी अपनी भाषा में बात कर सकते हैं। गूगल ने तो अपने सभी एप्लिकेशन पर हिन्दी में बोलकर लिखने की सुविधा भी उपलब्ध कराई है।
हिन्दी सुविधा देने वाले कुछ प्रमुख संचार साधन ये हैं:
ईमेल – वेबदुनिया मेल, जीमेल, याहू मेल, विंडोज़ लाइव मेल
मैसेंजर – गूगल हैंगआउट, याहू मैसेंजर, विंडोज़ लाइव मैसेंजर, वॉट्सएप, फ़ेसबुक चैट
वीडियो चैट – गूगल हैंगआउट