मुलायम रोटियां किस तरह बनाएं, आटा गूंधने की सरल विधि

WD Feature Desk
method of making roti
 

- राजश्री कासलीवाल
 
HIGHLIGHTS
 
* घर के बुजुर्गों के लिए सॉफ्ट रोटी कैसे बनाएं।
* मुलायम रोटी बनाने का सबसे सरल तरीका।
* मुलायम रोटी के लिए आटा गूंथने की आसान विधि। 

how to make soft roti : अधिकतर कई घरों के महिलाओं की शिकायत होती है कि उनका आटा कितना भी अच्छा गूंथा हुआ हो, फिर भी उनकी रोटियां मुलायम नहीं बनती। इससे होता यह है कि परिवार वालों का रोटी खाने का मजा किरकिरा हो जाता है और फिर घरवालों का गुस्सा रोटी बनाने वाले पर फूट पड़ता है। यदि आपकी भी कुछ ऐसी ही शिकायत हैं तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा। 
 
आइए यहां जानते हैं मुलायम रोटियां बनाने का एकदम सरल तरीका- 
 
दूध का प्रयोग-
जी हां, यदि आप भी नरम रोटियां बनाना चा‍हती हैं तो आप इसमें पानी के बजाए दूध का उपयोग कर सकती है। इसके लिए आप एक परात में आटा छान लें फिर इसमें हल्का-सा सॉल्ट डालें और थोड़ी-थोड़ी मात्रा में हल्के गुनगुने दूध को मिलाते हुए आटे को अच्छे से गूंथ लें।

बहुत ज्यादा मात्रा में दूध का प्रयोग ना करें, वर्ना आटा गीला हो गया तो आपको रोटी बेलने में दिक्कत आ सकती है, अत: आटा गूंथने के कुछे देर बाद इस सॉफ्ट आटे की रोटियां बनाकर अच्छे से सेंक लें। यदि आप चाहे तो इसके पराठे भी बना सकती हैं, वह भी बहुत ही मुलायम ही बनेंगे। 
 
गर्म पानी-
आपको बता दें कि हल्के गर्म पानी से आटा गूंथने से वह अधिक नरम हो जाता है और इस आटे से बनी रोटियां भी मुलायम होती है। अत: आप भी यह प्रयोग कर सकते हैं।

इसके लिए एक बर्तन में पानी लेकर गुनगुना हल्का गर्म करके फिर थाली या परांत में रखें आटे में हल्का-सा नमक डालकर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पानी मिलाते हुए आटे को अच्छे से गूंथ लें। और थोड़ी देर ढंक कर रख दें। तत्पश्चात उपयोग में लाएं, आप देखेंगे कि आपकी रोटियां एकदम मुलायम और फूली-फूली बनेंगी।
 
तेल का प्रयोग-
आपको पता नहीं होगा शायद कि आप आटे में कुछेक बूंदे तेल की डालकर उसको गूंथें तो आपका आटा जहां अच्छे से गूंथा जाएगा, वहीं इस आटे से आपकी रोटियां बहुत अधिक नरम बनेंगी और यह रोटी अगले दिन तक भी नरम रहेगी।

इसके लिए आप सबसे पहले सूखे आटे में 1/4 कटोरी तेल डालकर अच्छे से मिला लें। और फिर  थोड़ा-थोड़ा पानी डाल कर आटे को गूंथ लें, थोड़ी देर ढंककर रख दें और फिर इस आटे की रोटी बनाएं। यह खाने में जहां बहुत अधिक स्वादिष्ट लगेंगी, वहीं बहुत सॉफ्ट भी बनेंगी। 
 
पनीर का पानी-
यदि आप घर पर पनीर बना‍ती हैं तो इसके इस निकले हुए पानी का बेहतर प्रयोग कर सकती हैं। मुलायम रोटी बनाने के लिए आप पनीर से निकले हुए पानी से आटा गूंथ सकती हैं।

इसके लिए एक थाली में आटा लेकर, यदि आप आटा गूंथते समय नमक डालती हैं तो इसमें नमक मिलाकर फिर पनीर से निकाले हुए पानी से सॉफ्ट आटा गूंथ लें और थोड़ी देर रखने के बाद आटे से रोटियां बनाएं। आप देखेंगी कि आपकी रोटियां एकदम मुलायम-मुलायम बनी हैं। यह रोटियां परिवार वालों को भी बहुत पसंद आएंगी।

 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

सर्दियों में रूखी त्वचा को कहें गुडबाय, घर पर इस तरह करें प्राकृतिक स्किनकेयर रूटीन को फॉलो

इस DIY विटामिन C सीरम से दूर होंगे पिगमेंटेशन और धब्बे, जानें बनाने का आसान तरीका

फटाफट वजन घटाने के ये 5 सीक्रेट्स जान लीजिए, तेजी से करते हैं असर

Indian Diet Plan : वजन घटाने के लिए इस साप्ताहिक डाइट प्लान को फॉलो करते ही हफ्ते भर में दिखेगा फर्क

Essay on Jawaharlal Nehru : पंडित जवाहरलाल नेहरू पर 600 शब्दों में हिन्दी निबंध

सभी देखें

नवीनतम

Winters : रूखी त्वचा से बचना चाहते हैं तो ये आसान घरेलू उपाय तुरंत ट्राई करें

क्या शिशु को रोजाना नहलाना सही है? जानें रोज नहाने से शिशु की हेल्थ पर क्या पड़ता है असर

आंख के नीचे चींटी का काटना क्यों बन सकता है गंभीर समस्या? जानें ये जरूरी सावधानियां

प्रेग्नेंसी में जंक फूड खाना हो सकता है जोखिम भरा, जानिए हेल्दी स्नैकिंग के 7 आसान टिप्स

अगला लेख
More