Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

WHO की रिपोर्ट का खुलासा, Air Pollution के कारण हर साल 70 लाख लोगों की जान को खतरा

हमें फॉलो करें WHO की रिपोर्ट का खुलासा, Air Pollution के कारण हर साल 70 लाख लोगों की जान को खतरा
पूरी दुनिया में वायु प्रदूषण के बढ़ते खतरे को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य सगठंन ने बुधवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स के नकारात्मक प्रभाव पर अपनी संशोधित वायु गुणवत्ता पर अपने नए दिशा-निर्देश जारी किए है।

अमेरिका के न्यूयॉर्क में आयोजित संयुक्त राष्ट्र महासभा में यह साल के सबसे बड़े और प्रमुख विषयों में से एक है। भारत में अभी साल 2009 में दिए गए दिशा-निर्देशों पर काम चल रहा है जिससे अगले साल तक बदले जाने का लक्ष्य सरकार द्वारा रखा गया है। विश्व स्वास्थ्य सगठंन की रिपोर्ट के अनुसार हर साल करीब 70 लाख लोगों
वायु प्रदूषण के कारण होने वाली परेशानियों से अपनी जान गंवाते है।

विश्व स्वास्थ्य सगठंन के अनुसार दुनिया के बड़े हिस्से में वायु प्रदूषण का प्रभाव देखने को मिल रहा है जिसके कारण लोग प्रदूषित दवा में रहने को मजबूर हो रहे हैं। डब्ल्यूएचओ यूरोप कार्यक्रम प्रबंधक डोरोटा जारोसिंस्का ने कहा कि वायु प्रदूषण के संपर्क में आने से 70 लाख लोगों की मृत्यु होने और हर साल लाखों लोगों के स्वास्थ्य के प्रभावित होने की संभावना है।

डब्ल्यूएचओ के अनुसार पूरी दुनिया की लगभग 90% आबादी और साउथ एशिया की पूरी आबादी प्रदूषित वातावरण में रहने को मजबूर है। इसके साथ ही मौत का सबसे बड़ा कारण है PM 2.5 Particle है। यह 80% मौत कारण है। इस particle के कारण सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विश्व पर्यटन दिवस पर जानिए 10 खूबसूरत शहर के बारे में