Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

World Cancer Day है आज, जानिए कैंसर दिवस का महत्‍व और इसका इतिहास

हमें फॉलो करें World Cancer Day है आज, जानिए कैंसर दिवस का महत्‍व और इसका इतिहास
, गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021 (13:11 IST)
हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य जागरूकता फैलाना और घातक बीमारी के बारे में कलंक को कम करना है जो वैश्विक स्तर पर मृत्यु का दूसरा प्रमुख कारण बना हुआ है।

संयुक्त राष्ट्र-मान्यता प्राप्त दिन का नेतृत्व यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (यूआईसीसी) द्वारा किया जाता है- एक जिनेवा-आधारित एनजीओ जो दुनिया भर में कैंसर समुदाय को एकजुट और समर्थन करता है। यह एक वैश्विक पहल है जो दुनिया भर में कैंसर की महामारी से निपटने के लिए दुनिया को एक साथ लाती है। वैश्विक स्तर पर कैंसर मौत का दूसरा प्रमुख कारण है।

भारतीय आबादी को प्रभावित करने वाले शीर्ष कैंसर फेफड़े, स्तन, ग्रीवा, सिर और गर्दन और कोलोरेक्टल कैंसर (सीआरसी) हैं। इसलिए प्रत्येक प्रकार के कैंसर को समझना महत्वपूर्ण है और यह शरीर को कैसे प्रभावित करता है

यह दिन 4 फरवरी, 2020 को फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित न्यू मिलेनियम के लिए विश्व कैंसर शिखर सम्मेलन में स्थापित किया गया था। उस दिन, यूनेस्को के तत्कालीन महानिदेशक, कोइचिरो मतसुरा और फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति जैक्स शिराक ने पेरिस के चार्टर के खिलाफ हस्ताक्षर किए थे। तब से इस दिन को हर साल अनोखी थीम के साथ मनाया जाता है।

विश्व कैंसर दिवस का उद्देश्य जागरूकता और उस बीमारी के बारे में कलंक को कम करना है जो आज विश्व स्तर पर मौत का दूसरा प्रमुख कारण है। प्राथमिक उद्देश्य बीमारी से होने वाली बीमारी और मृत्यु को कम करना है।

इस वर्ष के अभियान की थीम 'आई एम एंड आई विल' है। यानि मैं हूं और मैं रहूंगा रखी गई है। थीम यह प्रचारित करती है कि किसी व्यक्ति के कार्य कैसे प्रभावी हो सकते हैं। यह दर्शाता है कि हर क्रिया कैंसर से लड़ने के लिए मायने रखती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्वास्थ्यवर्द्धक है mixed फ्रूट्‍स और सब्जियों का ज्यूस, कई बीमारियों में है लाभदायी