अभिनेता वरुण धवन ने जिस Vestibular Hypofunction बीमारी का खुलासा किया है आइए जानें कि आखिर वह क्या है और क्या है इस बीमारी के लक्षण....वरुण धवन और इस बीमारी की खास बातें
1. इस बीमारी में इंसान धीरे-धीरे अपने शरीर का बैलेंस खोने लगता है।
2. इंडिया टूडे को दिए एक इंटरव्यू में वरुण ने बताया कि मैंने खुद पर इतना प्रेशर दे दिया था जिसकी सजा मैं अभी तक भुगत रहा हूं यही वजह है कि मैं वेस्टीबुलर हायपोफंक्शन से जूझ रहा हूं।
क्या है Vestibular Hypofunction वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन
वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन में कान का संतुलन वाला हिस्सा जो दिमाग को मैसेज भेजता है वह अपना काम अच्छे से करना बंद कर देता है।
यह एक तरफ हाइपोफंक्शन है या सिर के दोनों तरफ अगर ऐसा होने लगा तो दोतरफा हाइपोफंक्शन हो सकता है।
इस बीमारी में कान के अंदर वह हिस्सा प्रभावित होता है जिसका असर पूरे बॉडी पर पड़ता है।
अगर यह ठीक से काम न करे तो बॉडी अपना बैलेंस खोने लगती है।
कारण : कान में खराब ब्लड सर्कुलेशन, इंफेक्शन, कैल्शियम का कचरा होने के कारण यह बीमारी हो सकती है।
लक्षण :बीमारी के कई तरह के लक्षण हो सकते हैं जैसे- चक्कर आना, उल्टी, चिंता, डगमगाना, किसी चीज में ध्यान न लगना, कोई भी चीज धुंधला दिखना। एकाग्रता की कमी, ड्राइविंग करते वक्त भी देखने और गाड़ी चलाने में दिक्कत होना।
इसमें धीरे-धीरे सुनने की शक्ति भी खत्म होने लगती है।
वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन का इलाज
वीएच के इलाज के लिए कई तरीके निकाले गए हैं, जिसमें एंटीबायोटिक्स या एंटीफंगल उपचार या सर्जरी के जरिए भी इसका इलाज किया जा सकता है।
इसका इलाज बहुत धीमा है लेकिन अगर समय पर नहीं किया गया तो यह घातक साबित हो सकता है।