Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अच्छी आवाज का जादू बरकरार रखना है, तो इन बातों का ध्यान रखें

हमें फॉलो करें अच्छी आवाज का जादू बरकरार रखना है, तो इन बातों का ध्यान रखें
बातचीत तो सभी लोग करते है लेकिन कुदरत ने कुछ ही लोगों को मीठी और मधुर आवाज का तोहफा दिया है। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं, तो अपनी आवाज की मिठास का जादू बरकरार रखने के लिए इन टिप्स को अपनाएं- 
 
1. सांस की लय से ही आवाज में उतार-चढ़ाव आता है या कह ले कि सांस की लय पर ही आवाज थिरकती है। इसलिए अपनी आवाज का जादू बनाए रखना है तो किसी भी तरह की श्वास संबंधी समस्याओं से बचें व होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
 
2. वातानुकूलित वातावरण में रहने का प्रयास करें। रूम टेम्परेचर में आवाज सबसे अच्छी होती है।
 
3. आवाज को सही रखने के लिए मुंह से सांस कतई न लें, तेज पंखे के सीधे नीचे या सामने कभी न सोएं।
 
4. ज्यादा ठंडी और गरम दोनों तरह की हवा से बचें। ये नाक के साथ ही गले को भी प्रभावित करती हैं, जिसके बाद आवाज पर बूरा असर पड़ता है।
 
5. आवाज की मिठास बनाए रखने के लिए, खानपान का भी ध्यान रखें, ज्यादा मिर्च-मसाले वाला भोजन, ज्यादा गर्म व ठंडा भोजन, शराब, गुटखा, तंबाकू जैसी चीजों के सेवन से बचें।
 
6. यदि आपको नाक-गले से संबंधित कोई संक्रमण हुआ है, तो उस दौरान आवाज से जुड़ा कोई अभ्यास न करें।
 
7. ज्यादा ऊंचा बोलने, चीखने-चिल्लाने से बचे और कोशिश करें कि लगातार 45 मिनट से ज्यादा ना बोलें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वर्ष 2019 में किन राशि के जातकों पर रहेगा शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या का प्रभाव, आप भी जानिए...