मौसम बदलने पर इसका पूरा असर हमारी सेहत पर भी नजर आता है जिसमें सबसे ज्यादा जो प्रभावित होता है, वो है हमारा गला गले में खराश, गले में दर्द बने रहना। ये सब परेशानियां आम हो जाती हैं। इन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए घरेलू नुस्खे बहुत कारगर सिद्ध होते हैं।
तो आइए जानते हैं कुछ उपाय जिन्हें अपनाकर आप गले की समस्या से निदान पा सकते हैं।
नमक के पानी से गरारे करना
गले की समस्या से निजात पाने के लिए हल्के गुनगुने पानी से गरारे करना बेहद जरूरी है। इससे गले के दर्द से भी आराम मिलता है, साथ ही गले में खराश भी गरारे करने से ठीक होती है।
गुनगुने पानी का सेवन
अगर आपको गले की समस्या है तो इस दौरान ठंडे पानी से बिलकुल परहेज करें व गुनगुना पानी ही पीएं।
हल्दी वाला दूध
गले की समस्या से निजात पाने के लिए नियमित गोल्डन मिल्क यानी हल्दी वाला दूध ही पीएं। इसका सेवन आप रात में सोने से पहले कर सकते हैं।
मसाला चाय
लौंग, तुलसी, अदरक और कालीमिर्च को पानी में उबालें। इसके बाद इसमें चाय पत्ती डालकर चाय बनाएं। इस चाय को गरम ही पिएं। यह भी गले के लिए बेहद लाभदायक उपाय है।
अदरक
अदरक के एंटीबैक्टीरियल गुण गले के इंफेक्शन और दर्द से राहत देते हैं। 1 कप पानी में अदरक डालकर उबालें। हल्का गुनगुना करके इसमें शहद मिलाएं और 2 बार पिएं।