Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Silk Pillowcase के क्या है फायदे? त्वचा और बालों के लिए है सेहतमंद

हमें फॉलो करें Silk Pillowcase के क्या है फायदे? त्वचा और बालों के लिए है सेहतमंद
, गुरुवार, 16 मार्च 2023 (17:17 IST)
- ईशु शर्मा 
 
क्या आपको पता है कि एक व्यक्ति अपनी ज़िन्दगी के 26 साल सोने में बिताता है? जी हां एक व्यक्ति अपनी ज़िन्दगी का 1/3 हिस्सा सोने में बिताता है और हमे अच्छी सेहत के लिए 7-8 घंटे की नींद की ज़रूरत होती है। आखिर नींद किसे नहीं पसंद और अक्सर लोग अपने वीकेंड को भी सोने में गुज़ारते हैं।
 
सोते समय हम अक्सर कॉटन या सिंथेटिक (synthetic) पिलो कवर (pillow cover) का इस्तेमाल करते हैं जिसके कारण हमारे चेहरे पर पिम्पल की समस्या बढ़ जाती है और हमारे बाल भी फ्रिज़ी लगते हैं। इन समस्या से राहत पाने के लिए आप सिल्क का पिलो कवर इस्तेमाल कर सकते हैं जिसकी मदद से आपकी त्वचा और बाल दोनों सेहतमंद रहेंगे। तो चलिए जानते हैं कि क्या है सिल्क पिलो कवर के फायदे-
 
क्या ख़ास है सिल्क पिलो कवर में? 
 
सिल्क आपकी त्वचा के लिए काफी कोमल फैब्रिक (fabric) होता है जिसके कारण आपकी त्वचा में पिंपल्स और झुर्रियों की समस्या नहीं होती है। साथ ही सिल्क नमी और धुल को दूसरे फैब्रिक की तुलना में काफी कम अब्सॉर्ब (absorb) करता है जिससे आपके चेहरे पर गंदगी जमने की संभावना कम होती है।
webdunia
क्या है Silk Pillowcase के फायदे?
 
1. त्वचा रहती है हाइड्रेट: कॉटन के पिलो कवर आपके चेहरे से नमी अब्सॉर्ब कर लेते हैं जिसके कारण उठते समय आपका चेहरा ड्राई हो जाता है पर सिल्क में सेरिसिन (sericin) नामक प्राकृतिक प्रोटीन होता है जो आपकी त्वचा को हाइड्रेशन देता है और आपके चेहरे से नमी को अब्सॉर्ब नहीं करता।
 
2. झुर्रियों की समस्या से राहत: आपने अक्सर देखा होगा कि सोकर उठने के बाद आपके चेहरे पर ताखिए के निसान पड़ जाते हैं और इन निशानों के कारण आपके चेहरे पर झुर्रियों कि समस्या भी बढ़ने लगती है। सिल्क एक सॉफ्ट फैब्रिक है जिसके कारण आपके चेहरे पर किसी तरह के निसान नहीं होते हैं।
 
3. त्वचा रहती है सेहतमंद: आपको अक्सर सोते समय खुजली या स्किन इर्रिटेशन हुआ होगा जो की कड़क और गंदे पिलो कवर के कारण होता है पर सिल्क पिलो कवर इस्तेमाल करने के बाद आपकी त्वचा में खुजली और इर्रिटेशन जैसी समस्या कम हो सकती है।
 
4. बाल रहते हैं फ्रिज फ्री: अक्सर आपने सोते समय अपने टूटे बालों को पिलो कवर पर पाया होगा या सोकर उठने के बाद आपके बाल फ्रिज़ी हो गए होंगे पर सिल्क पिलो कवर के इस्तेमाल से आपके बाल कम झड़ेंगे, डैंड्रफ की समस्या से भी राहत मिलेगी और आपका बाल हाइड्रेट भी रहेंगे।
 
5. सही तापमान: अक्सर दूसरा पिलो ज़्यादा ठंड में ठंडा होता है और गर्मियों में गरम पर सिल्क पिलो कवर हमेशा सही तापमान में होता है जो आपके चेहरे के तापमान को भी नियंत्रित रखता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Pumpkin seeds health benefits: हर रोज खाएं कद्दू के बीज, बहुत काम की है ये चीज