Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Lockdown के बाद बरतें अपेक्षित सावधानी

हमें फॉलो करें Lockdown के बाद बरतें अपेक्षित सावधानी
लॉकडाउन का वक्त चल रहा है और ऐसे में इस वक्त कई लोग हैं जिनकी कमाई नहीं हो पा रही है और नौकरी छूट गई है। व्यापार पर भी इसका प्रभाव देखा जा रहा है जिससे असामाजिक घटनाओं में अचानक से उछाल आ सकता है और ऐसे में हमें सतर्क रहने, खुद और परिवार की पूरी सुरक्षा का ध्यान रखना आवश्यक है। ऐसे समय में खुद भी सावधान रहें और अपने परिवार का भी पूरा ध्यान रखें।
 
जाहिर-सी बात है कि लॉकडाउन के बाद सभी अपने घरों से बाहर निकलेंगे, लेकिन बाहर निकलने पर कुछ बातों को अपने जेहन में रखें जिससे कि हम खुद तो सुरक्षित रह सकें, साथ ही अपनों को भी सुरक्षित रख पाएं।
 
आइए जानते हैं कुछ आवश्यक बातें जिसका कि आपको पता होना जरूरी है।
 
इस वक्त सावधान रहना बहुत जरूरी है, ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखें।
 
इस समय महंगी घड़ियां, चेन, चूड़ियां, सोने के ईयर रिंग्स पहनने से बचें और सावधान रहें।
 
जब भी आप सार्वजनिक स्थान पर जाएं तो ऐसे समय ज्यादा फोन का इस्तेमाल न करें। सार्वजनिक रूप से मोबाइल का उपयोग कम से कम करने की कोशिश करें।
 
आवश्यकता से अधिक धन को लेकर यहां-वहां न जाएं।
 
यदि कोई अजनबी आपसे लिफ्ट मांगता है तो सावधान रहें। आपकी सुरक्षा आपके हाथ में है, उसे लिफ्ट न दें।
 
अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड को सुरक्षित रखें।
 
समय-समय पर घर पर बात करते रहें और घर वालों की खैरियत पूछते रहिए।
 
बच्चों को जितना हो सके, समय पर घर जल्दी लौटने की हिदायत दें। साथ ही उन्हें समझाएं कि अजनबी से ज्यादा बात न करें।
 
घर के बड़ों और लोगों को निर्देश दें कि दरवाजे की घंटी बजाते समय मुख्य दरवाजे से सुरक्षित दूरी बनाए रखें। यदि संभव हो तो ग्रिल गेट को किसी पार्सल या पत्र प्राप्त करने के लिए ग्रिल के करीब न जाने दें। दरवाजा खोलने से पहले खिड़की से ही देख लें कि दरवाजे पर कौन है। एकदम से दरवाजा न खोलें।
 
घर तक पहुंचने के लिए किसी भी एकांत या छोटी शॉर्टकट वाली सड़कों का प्रयोग न करें। कोशिश यही करें कि अधिकतम मुख्य सड़कों का उपयोग करें।
 
अपनी दैनिक सैर के लिए जाते समय उजाले में लगभग सुबह 6 बजे के आसपास जाएं, शाम को अधिकतम 8 बजे तक मुख्य सड़कों का उपयोग करें, खाली सड़कों से बचें।
 
बिजनेसमैन रात्रि में कैश ले जाने से बचें। शाम को 7 बजे के बाद घर से बाहर रहने वाले हर 1 घंटे में घर पर सूचना दें। अपने पास कोई I Card/घर का मोबाइल नंबर रखें।
 
जो कैब सेवाओं का उपयोग करते हैं, कृपया वे अपनी यात्रा का विवरण अपने माता-पिता, भाई-बहन, रिश्तेदारों, दोस्तों या अभिभावकों के साथ साझा करें।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लॉकडाउन में बनाएं Chilled Milkshake, मिलेगी तपती गर्मी से राहत