Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कोरोनावायरस से रहें सावधान कार या बाइक चलाते वक्त इन 11 बातों का रखें ख्याल

हमें फॉलो करें कोरोनावायरस से रहें सावधान कार या बाइक चलाते वक्त इन 11 बातों का रखें ख्याल
कोरोनावायरस से बचने के लिए जरूरी है सुरक्षा और सावधानी के साथ रहने की, क्योंकि इस वायरस से बचाव के लिए हमें अपनी रक्षा खुद करनी होगी। जिसके लिए समझदारी के साथ कदम बढ़ाने की जरूरत है, ताकि इस वायरस के संपर्क में आने से बच सकें। वहीं यात्रा के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव की हर स्तर पर जरूरत है। लोग अब धीरे-धीरे अपने घरों से बाहर निकलने लगे हैं। बाइक, कार से  अपने काम के लिए बाहर जा रहे है। ऐसे में जरूरत है सावधानी के साथ आगे बढ़ने की। यदि आप अपनी कार या बाइक का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको इन बातों का ख्याल घर से बाहर निकलने पर रखना चाहिए।
 
1. आप कार में हो या बाइक में कोशिश करें कि आप अकेले ही जाएं।
 
2. यदि आपके साथ कोई दूसरा पैसेंजर है, तो भी ध्यान रहे दोनों ने मास्क जरूर पहना हो।
 
3. कार में दो लोग एक साथ न बैठे, एक पीछे वाली सीट पर बैठे ताकि उचित दूरी रहें।
 
4. कार का गेट खोलने के तुरंत बाद अपने हाथों को सेनिटाइज जरूर करें।
 
5. कार के अंदर भी मास्क नहीं उतारें और जितना हो सकें आपस में कम बातचीत करें।
 
6. कार से उतरने के बाद भी आपको अपने हाथों को सेनिटाइज करना है।
 
7. बाइक पर जा रहे है, तो आप मास्क के ऊपर हेलमेट जरूर पहनें।
 
8. अपने बाइक के हैंडल को अच्छी तरह से सेनिटाइज करें फिर बाइक को छूएं।
 
9. रेड लाइट पर आप दूसरे वाहन से दूरी बना कर रखें, क्योंकि आसपास कोई खांसता है या छींकता है, तो संक्रमण का खतरा हो सकता है। इसलिए इस बात का ख्याल रखें।
 
10.जब आप अपनी जगह पहुंच जाएं, तो बाइक से उतरने के बाद अपने हाथों को फिर सेनिटाइज करें।
 
11.बाइक के हैंडल को छूने के बाद अपने फेस पर हाथ न लगाएं पहले हाथों को साफ करें।
 
अपनी और अपने परिवार कि सुरक्षा का ख्याल रखते हुए आपको इन तरीकों को अपनी आदत बनाने कि जरूरत है, ताकि इस वायरस से निपटा जा सकें।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Essay on Holi Festival : मनभावन त्योहार 'होली' पर हिन्दी में निबंध