घर के कपड़ों को कैसे करें सैनिटाइज, पढ़ें 9 खास बातें

Webdunia
clothes sanitize
 
पिछले काफी समय से कोविड-19 से बचने के लिए हर तरह की सावधानियां बरती जा रही थीं जिससे कि इस वायरस की चपेट में आने से बच सकें। अभी-अभी कोरोना की दूसरी लहर कम हुई है। ऐसे में हमें लापरवाह होने से बचना चाहिए क्योंकि आने वाला समय कैसा होगा यह एकदम कहना मुश्किल होगा। 
 
कोरोना वायरस महामारी जब चारों ओर फैली हुई थी, तब उससे बचने के लिए सफाई पर ज्यादा जोर दिया जा रहा था, घर की साफ-सफाई पर, बार-बार हाथ धोने के लिए, सब्जियों और फलों सभी को सैनिटाइज करने की सलाह दी जा रही थी। लेकिन अभी भी हमें इन्हीं आदतों को अपनाने की जरूरत हैं, अपनी क्योंकि अगर वायरस से बचना है तो इनका सफाया करना भी तो जरूरी है। इस समय साफ-सफाई बहुत जरूरी है और आपकी छोटी-सी भी गलती आपको किसी बड़ी मुसीबत में डाल सकती है इसलिए साफ-सफाई का विशेषतौर पर ध्यान देने की जरूरत है।
 
इसी के साथ ही हमें कपड़ों की सफाई पर भी खास ध्यान देना चाहिए। छोटी-छोटी बातों को ध्‍यान में रखकर ही आप खुद और अपने परिवार को हर तरह की बीमारी से सुरक्षित रख सकते हैं।
 
हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप कपड़ों को सैनिटाइज कर सकते हैं जिससे कि वायरस का खतरा न रहे। आइए जानें- 
 
1. कोरोना वायरस आपके कपड़ों में भी हो सकता है इसलिए कहीं बाहर से आने पर अपने कपड़ों को सबसे पहले बदलें और साफ कपड़े पहनें। इसके बाद ही परिवार के अन्य सदस्य के संपर्क में आएं।
 
2. कहीं बाहर से आने पर अपने कपड़े कहीं टांगकर न रखें, वरन् इन्हें तुरंत धोकर डालें, चाहे कितना भी समय क्यों न हुआ हो। आपका आलस मुसीबत खड़ी कर सकता है।
 
3. कपड़ों को सैनिटाइज करने के लिए इन्हें गर्म पानी में डिटर्जेंट में गलाकर रखें।
 
4. कपड़ों को धोते समय उसमें कैमिकल डिस्इंफेक्टेंट का इस्तेमाल जरूर करें। ऐसा ब्लीच जिसमें क्लोरीन मौजूद हो वह कपड़ों के लिए सबसे उपयुक्त है। 
 
5. इसके बाद कपड़ों को ब्रश की मदद से अच्छी तरह से साफ करें। 
 
6. कपड़ों को खंगालने के बाद इसे डिटॉल के पानी में भी एक बार डालकर निकालें।
 
7. कपड़ों को धूप में अच्छी तरह सूखने दें, इसके बाद प्रेस भी करें।
 
8. अगर आप मॉल से या किसी शॉप से कपड़े खरीदकर ला रहे हैं तो उन्हें पहले सैनिटाइज करें। कुछ देर धूप में रखने बाद उन्हें धोने के बाद ही पहनें।
 
9. अगर आप मंदिर, ऑफिस या कहीं अन्य जगहों से भी आए हैं तो भी उपरोक्त बातों को दिनचर्या में अवश्य अपनाएं। 

ALSO READ: आम खाने से पहले इसे पढ़ें, फलों का राजा कहीं बीमारी लेकर तो नहीं आ रहा

ALSO READ: नन्हे बच्चों को कभी नहीं खिलानी चाहिए ये 5 चीजें, Toddler Diet Tips

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

शिशु को ब्रेस्ट फीड कराते समय एक ब्रेस्ट से दूसरे पर कब करना चाहिए शिफ्ट?

प्रेग्नेंसी के दौरान पोहा खाने से सेहत को मिलेंगे ये 5 फायदे, जानिए गर्भवती महिलाओं के लिए कैसे फायदेमंद है पोहा

Health : इन 7 चीजों को अपनी डाइट में शामिल करने से दूर होगी हॉर्मोनल इम्बैलेंस की समस्या

सर्दियों में नहाने से लगता है डर, ये हैं एब्लूटोफोबिया के लक्षण

घी में मिलाकर लगा लें ये 3 चीजें, छूमंतर हो जाएंगी चेहरे की झुर्रियां और फाइन लाइंस

सभी देखें

नवीनतम

सार्थक बाल साहित्य सृजन से सुरभित वामा का मंच

महंगे क्रीम नहीं, इस DIY हैंड मास्क से चमकाएं हाथों की नकल्स और कोहनियां

घर में बेटी का हुआ है जन्म? दीजिए उसे संस्कारी और अर्थपूर्ण नाम

क्लटर फ्री अलमारी चाहिए? अपनाएं बच्चों की अलमारी जमाने के ये 10 मैजिक टिप्स

आज का लाजवाब चटपटा जोक : अर्थ स्पष्ट करो

अगला लेख
More