भीषण ठंड होगी शुरू, अच्छी सेहत के लिए ये 10 काम जरूर करें

Webdunia
सर्दी के दिनों में हमें अन्य दिनों की अपेक्षा अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है, क्योंकि ठंड का मौसम शुरू होते ही आपकी पूरी बॉडी पर प्रभाव पड़ता है। आपकी त्‍वचा, शारीरिक गतिविधियां, खान-पान सब पर प्रभाव दिखाई देता है। अत: यदि आप ठंड के दिनों में कुछ उपाय करेंगे तो आपकी सेहत और सौंदर्य दोनों एकदम मस्‍त रहेंगे। 
 
आइए जानते हैं ठंड के मौसम में वे कौन-से 10 काम जरूर करना चाहिए, जो अच्छी सेहत के लिए आवश्‍यक है-

 
1. ठंड में सीजनल फल और सब्‍जी का सेवन जरूर करें। ताकि आपकी इम्‍यूनिटी मजबूत होगी। और आपको किसी तरह का फ्लू नहीं होगा। एक्‍सपर्ट अक्‍सर सलाह देते हैं बदलते मौसम में सीजनल फूड का सेवन जरूर करना चाहिए।
 
2. नियमित रूप से व्‍यायाम जरूर करें। एरोबिक्‍स, जिम, योग, प्राणायाम करें। इससे आपकी बॉडी में खून का सामान्‍य रोटेशन जारी रहेगा। बॉडी में अकड़न पैदा नहीं होगी। अन्‍यथा बॉडी कड़क होने लगती है। ठंड में बॉडी में दर्द, घुटनों में दर्द नहीं इसलिए भी योग जरूरी है।
 
3. रोज सुबह नियमित रूप से बासी मुंह गुनगुना गर्म पानी पीजिए। जिससे आपकी बॉडी की गंदगी भी बाहर निकल जाएगी और आपकी सुस्‍ती भी उड़ जाएंगी।
 
4. ठंड के मौसम में बॉडी का तापमान सामान्‍य रहे। इसके लिए ड्राइ्फ्रूट का सेवन करें। गर्म हल्दी वाला दूध पीएं। पेट भरकर पौष्टिक आहार लें। सूप का सेवन करें। इसमें प्रोटीन, पनीर, दूध, अनाज, आलू, ताजे फल और हरी सब्जियों का सेवन कीजिए।
 
5. ठंड के दिनों में फैशनेबल कपड़ों की बजाएं सही कपड़ों का चयन करें। किसी भी तरह की ड्रेस के साथ इनर पहनकर स्‍वेटर या जैकेट पहनेंगे तो आपको अधिक आराम मिलेगा। शरमाने की बजाएं हाथ के मौजे और कानों पर स्‍कार्फ भी जरूर लगाएं। जिससे आपको ठंड से बहुत हद त‍क राहत मिलेगी।
 
6. सर्दी के दिनों में भी पैदल घुमने की आदत नहीं छोड़ें। इससे आपका रक्‍त संचार अच्‍छा रहेगा। अगर आपकी मल्‍टी में लिफ्ट है तो भी सीढ़ी का प्रयोग करें। इससे आपकी एक्‍सरसाइज भी होगी और बॉडी में गर्माहट भी बनी रहेगी। वहीं सामान्‍य वॉक से अधिक तेज चलने पर आपकी बॉडी गर्म हो जाती है।
 
 
7. कमरे का तापमान सामान्‍य रखें। अधिक गर्म होने पर आप घुटन महसूस करेंगे। वहीं एसी चलाने पर आप बीमारी भी हो सकते हैं। इसलिए सामान्‍य तापमान से आपको तरोताजा महसूस होगा।
 
8. ठंड में रोज नहाएं जिससे फ्रेश महसूस करेंगे। अन्‍यथा शरीर से बदबू आने लगती है। साथ ही दिनभर ठंड अधिक लगती है और सुस्‍ती बनी रहती है। अगर आप नहां नहीं सकते हैं तो स्‍पंज बाथ जरूर लें।
 
9. ठंड के दिनों में भले ही आपका बिस्‍तर में से निकलने का मन नहीं हो लेकिन सुबह की गुनगुनी धूप लेना नहीं भूलें। इससे आपको विटामिन डी मिलेगा, बॉडी का तापमान सामान्‍य होगा, जोड़ों में दर्द में आराम मिलेगा। अनिद्रा की समस्‍या भी पूर्ण होगी।
 
 
10. ठंड के दिनों में कान, हाथ और पैरों को भी अच्‍छे से ढंक कर रखें। क्‍योंकि पैर ठंडे होने और कानों में हवा जाने पर ठंड अधिक लगती है।

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ALSO READ: Tea Lovers के लिए : ठंडे मौसम की 3 तरोताजा करने वाली चाय, सेहत के लिए जरूर आजमाएं

ALSO READ: विंटर स्किन केयर : ठंडे मौसम में कैसे करें त्वचा की देखभाल? जानिए ब्यूटी टिप्स
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

सर्दियों में रूखी त्वचा को कहें गुडबाय, घर पर इस तरह करें प्राकृतिक स्किनकेयर रूटीन को फॉलो

इस DIY विटामिन C सीरम से दूर होंगे पिगमेंटेशन और धब्बे, जानें बनाने का आसान तरीका

फटाफट वजन घटाने के ये 5 सीक्रेट्स जान लीजिए, तेजी से करते हैं असर

Indian Diet Plan : वजन घटाने के लिए इस साप्ताहिक डाइट प्लान को फॉलो करते ही हफ्ते भर में दिखेगा फर्क

Essay on Jawaharlal Nehru : पंडित जवाहरलाल नेहरू पर 600 शब्दों में हिन्दी निबंध

सभी देखें

नवीनतम

Winters : रूखी त्वचा से बचना चाहते हैं तो ये आसान घरेलू उपाय तुरंत ट्राई करें

क्या शिशु को रोजाना नहलाना सही है? जानें रोज नहाने से शिशु की हेल्थ पर क्या पड़ता है असर

आंख के नीचे चींटी का काटना क्यों बन सकता है गंभीर समस्या? जानें ये जरूरी सावधानियां

प्रेग्नेंसी में जंक फूड खाना हो सकता है जोखिम भरा, जानिए हेल्दी स्नैकिंग के 7 आसान टिप्स

अगला लेख
More