Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

winter Tips : ठंड में जरूर करें मॉर्निंग वॉक, लेकिन इन 7 बातों का रखें खास ख्याल

हमें फॉलो करें winter Tips : ठंड में जरूर करें मॉर्निंग वॉक, लेकिन इन 7 बातों का रखें खास ख्याल
वैसे तो सुबह की सैर हर मौसम में सेहत के लिए फायदेमंद है, लेकिन सर्दी के दिनों में यह कुछ खास फायदे देती है। यह न केवल अपके शरीर को गर्माहट देती है बल्कि मौसम की स्वास्थ समस्याओं से भी बचाए रखने में मददगार साबित होती है।
 
हल्की-हल्की ठंड में सुबह की सैर हड्डियों के घनत्व को बढ़ाती है। टहलने से न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक क्षमता भी बढ़ जाती है एवं तनाव दूर होता है। लगती हुई ठंड में कम से कम प्रतिदिन 3 किलोमीटर एवं सप्ताह में 5 दिन अवश्य सैर करें।
 
क्या ध्यान रखें -
 
1 जूते आरामदायक हों ताकि चलते समय तकलीफ न हो।
 
2 सैर हेतु शांत वातावरण और चारों तरफ प्राकृतिक सौंदर्य वाला खुला स्थान चुनें। इसलिए गार्डन सबसे बढ़िया विकल्प है।
 
3 टहलते समय हल्की गहरी सांस लेने की आदत डालें और मन में शुद्ध विचार लाएं।
 
4 शरीर का तापमान सामान्य रखने हेतु शरीर को अतिरिक्त पानी चाहिए, अतः सैर पर जाने से पहले और पश्चात एक गिलास पानी अवश्य पिएं।
 
5 टहलते समय किसी प्रकार का मानसिक तनाव न रखें। टहलते समय अपने हाथों को नीचे की ओर रखें और बराबर हिलाते रहें, इससे स्फूर्ति मिलती है।
 
6 हृदय रोग, ब्लडप्रेशर या कोई अन्य गंभीर समस्या वाले रोगी टहलना प्रारंभ करने से पहले चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।
 
7 सैर करते समय प्रारंभ और अंत में हमेशा गति धीमी रखें। यही नहीं प्रातः भ्रमण के पश्चात हमें संतुलित आहार की ओर भी ध्यान देना होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोमवार को पुत्रदा एकादशी, देती है तपस्वी, संतान प्राप्ति और धनवान बनने का वरदान, पढ़ें पौराणिक व्रत कथा