बालों की खूबसूरती के लिए हम क्या कुछ जतन नहीं करते। लेकिन कुछ गलतियां सारी मेहनत पर पानी फेर देती हैं। जी हां पानी। गर्म या ठंडे किस पानी से धोती हैं आप बाल? अब आप सोच रही होंगी कि पानी से बालों की समस्या का क्या संबंध है? तो हम आपको बताते हैं कि यदि आप उन लोगों में शुमार हैं, जो अच्छे-खासे गर्म पानी से बाल धोना पसंद करती हैं तो आपके बालों को इससे बहुत ज्यादा नुकसान होता है। वो कैसे? आइए जानते हैं।
ज्यादा गर्म पानी से बाल धोने पर यह स्किन के पोर्स को खोल देता है और गंदगी को हटा देता है, जो स्कैल्प पर जमा हो गए होंगे। इसके साथ ही यह बालों की प्राकृतिक नमी भी छीन लेता है।
जब स्कैल्प के पोर्स खुले होते हैं, तो वे बालों की जड़ों को भी कमजोर करते हैं इसलिए बालों के झड़ने जैसी समस्या होना शुरू हो जाती है। ज्यादा गर्म पानी से बालों को धोने से बाल टूटने शुरू हो जाते हैं।
गर्म पानी की जगह आप सादे पानी से ही बाल धोएं। ऐसा करने से आपके बालों के झड़ने जैसी समस्या खत्म हो जाएगी।
यदि आप ठंडे पानी से बाल नहीं धो सकतीं तो आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन ऐसा करने से भी बालों की गुणवत्ता में कमी आती है और नेचुरल ऑइल सूख जाता है।
बालों को धोने के लिए हमेशा ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करना बेहतर होता है। ऐसा करने से न ही बालों का नेचुरल ऑइल खत्म होता है और न ही बालों के झड़ने जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है।