झूम झूमकर नाचते हैं DJ पर तो हो जाएं सावधान, शरीर के लिए है हानिकारक
DJ की तेज आवाज से शरीर को हो सकते हैं ये 3 नुकसान
-
DJ या लाउड स्पीकर की तेज आवाज़ से दिमाग प्रभावित होता है।
-
हृदय रोगियों के लिए तेज आवाज़ बहुत हानिकारक है।
-
तेज ध्वनि से कर्यश्रमता प्रभावित होती है जिसका असर लंबे समय तक रहता है।
लेकिन क्या आपको पता है कि ये DJ आपके शरीर पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं? आपने कई बार ध्वनि प्रदूषण के बारे में सुना होगा लेकिन तेज आवाज़ आपके शरीर के अन्य हिस्सों को भी प्रभावित करती है। हालांकि शादी-पार्टी जैसे समारोह में डीजे बजाना और डीजे की धुन पर डांस करना आम चलन बन चुका है। लेकिन ज्यादातर लोग इसके दुष्परिणाम के बारे में सही जानकारी नहीं रखते हैं जिससे सेहत को नुकसान पहुंच सकता है। आइए जानते हैं कि क्या है DJ के साइड इफ़ेक्ट (DJ Side Effects on Body)...
1. हार्ट के लिए हानिकारक है DJ की आवाज
एक्सपर्ट के अनुसार डीजे से काफी तेज ध्वनि उत्पन्न होती है, जो इंसान के सुनने की श्रमता से काफी ज्यादा है। ऐसे में डीजे की तेज ध्वनि सीधे तौर पर खतरनाक होती है। इसके अलावा डीजे के साउंड से कंपन भी उत्पन्न होती है, जो कि हृदय रोगियों के लिए हानिकारक है। खासतौर पर जब व्यक्ति ज्यादा समय तक ऐसे साउंड के संपर्क में रहे तो इससे दिल के दौरे का खतरा बढ़ सकता है।
ALSO READ: क्या ECG नॉर्मल आने के बाद हार्ट अटैक आ सकता है? जानें एक्सपर्ट की राय
2. दिमाग पर पड़ता है प्रभाव
आपने कई बार अनुभव किया होगा कि पार्टी से आने के बाद आपका बहुत अधिक सिर दर्द होने लगता है। ऐसा तेज ध्वनि के कारण होता है जो आपके दिमाग को प्रभावित करता है। इसके अलावा यह तेज साउंड गर्भ में पल रहे बच्चे के मानसिक विकास पर घातक प्रभाव डालता है।
3. कर्यश्रमता होती है प्रभावित
DJ की तेज आवाज़ से कार्य श्रमता भी प्रभावित होने लगती है। हालांकि इतने शोर में अपने कार्य या पढाई पर ध्यान देना मुश्किल है लेकिन कई लोगों में इसका असर लंबे समय तक रह सकता है। साथ ही सिर दर्द होने के कारण भी आप अपने कार्य में ध्यान नहीं लगा सकते हैं।