हमारे समाज में सिर्फ विवाहित महिलाएं ही अपने पैरों की उंगलियों में बिछिया पहनती है। इसे आमतौर सुहागनों के साज-श्रृंगार का हिस्सा माना जाता है जिसे पैरों में बीच की 3 उंगलियों में पहना जाता है। अगर आप भी शादीशुदा हैं और जानना चाहती हैं कि क्यों आपको बिछिया पहनाई जाती है तो ये जानकारी आपके लिए है।
बिछिया पहनने से जो सेहत फायदे होते है, वो आपक खुश कर देंगे -
1 दोनों पैरों में बिछिया पहनने से महिलाओं का हार्मोनल सिस्टम सही रूप से कार्य करता है।
2 बिछिया पहनने से थाइराइड की संभावना कम हो जाती है।
3 बिछिया एक्यूप्रेशर उपचार पद्धति पर कार्य करती है जिससे शरीर के निचले अंगों के तंत्रिका तंत्र और मांसपेशियां सबल रहती हैं।
4 बिछिया एक खास नस पर प्रेशर बनाती है जोकि गर्भाशय में समुचित रक्तसंचार प्रवहित करती है। इस प्रकार बिछिया औरतों की गर्भधारण क्षमता को स्वस्थ रखती है।
5 मछली की आकार की बिछिया सबसे असरदार मानी जाती है। मछली का आकार मतलब बीच में गोलाकार और आगे-पीछे कुछ नोकदार सी।
6 पैरों में हमेशा चांदी की बिछिया पहनें। सोने की बिछिया शारीरिक गर्मी का संतुलन खराब करके रोग उत्पन्न कर सकती है।