Haryana Budget 2022 : राज्‍यपाल ने की बजट सत्र की शुरुआत, बोले- सरकार ने खत्‍म किया भाई-भतीजावाद, भ्रष्‍टाचार पर लगाई लगाम...

Webdunia
शनिवार, 5 मार्च 2022 (18:35 IST)
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत राज्‍यपाल बंगारू दत्‍तात्रेय के अभिभाषण से हुई। यह सत्र 22 मार्च तक चलेगा। अभिभाषण में हरियाणा सरकार की उपलब्धियों की चर्चा हुई। राज्‍यपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने राज्‍य में भाई-भतीजावाद समाप्‍त किया और भ्रष्‍टाचार पर लगाम लगाई है।

राज्‍यपाल के अभिभाषण के बाद हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में शोक प्रस्ताव पेश किया गया। स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर सदन में शोक प्रस्ताव पेश हुआ और सदस्यों ने उनको श्रद्धांजलि दी। स्वतंत्रता सेनानी उमराव सिंह यादव के निधन और हरियाणा के 17 वीरों के बलिदान पर भी शोक प्रस्ताव पेश हुआ। मंत्री एवं विधायकों के परिजनों के दिवंगत होने पर भी शोक प्रस्ताव पेश किया गया।

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण में राज्‍यपाल ने कहा, आजादी के इस 75वें साल को हम 'अमृत महोत्सव' के तौर पर मना रहे हैं। मेरी सरकार आजादी के पहले स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों की याद में अंबाला में 'आजादी की पहली लड़ाई का शहीद स्मारक' का निर्माण कर रही है।

कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 की चर्चा करते हुए उन्‍होंने कहा, हम कोरोना योद्धाओं और स्वास्थ्य तंत्र की मदद से कोरोना जैसी बीमारी पर नियंत्रण पाने में सफल रहे। मेरी सरकार ने 'सबका साथ सबका विकास, 'सबका विश्वास, सबका प्रयास' और 'हरियाणा एक और हरियाणावी एक' के मूलमंत्र पर काम किया। सरकार ने क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद से ऊपर उठकर हर वर्ग का समुचित विकास किया।

गौरतलब है कि 6 और 7 मार्च को शनिवार और रविवार की छुट्टी है। ऐसे में 8 मार्च को हरियाणा का बजट पेश होगा। 14 मार्च को बजट पर चर्चा के साथ सदन की कार्यवाही शुरू होगी। 21 मार्च को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब देंगे और इसी दिन बजट पास किया जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा, PM नरेन्द्र मोदी के देश के नाम संबोधन की 15 बड़ी बातें

बलूच नेता जीयंद ने पाकिस्‍तान पर साधा निशाना, बोले- उसके हाथ खून से रंगे हुए हैं, भारत से भाईचारे की हर बात एक धोखा

डोनाल्ड ट्रंप का दावा, भारत-पाक के बीच मैंने करवाया सीजफायर, परमाणु युद्ध की थी आशंका

अमेरिकी मध्‍यस्‍थता पर शरद पवार ने उठाए सवाल, बोले- मोदी सरकार स्पष्ट करे क्यों दी अनुमति

सीबीएसई 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर digilocker पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब घोषित होंगे नतीजे

सभी देखें

नवीनतम

हमारे सभी सैन्य अड्डे, प्रणालियां पूरी तरह चालू हैं : भारतीय वायुसेना

मरियम नवाज ने जाना भारतीय हमलों में घायल पाकिस्तानी सैनिकों का हाल

पंजाब के अमृतसर और होशियारपुर में ब्लैकआउट, सीमावर्ती इलाकों में बंद रहेंगे स्कूल

Opration sindur: बुद्ध के देश में युद्ध का विकल्प भी खुला है, पाक को मोदी की वार्निंग

ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ नई नीति, परमाणु ब्लैकमेल से नहीं डरेंगे : प्रधानमंत्री मोदी

अगला लेख
More