Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Haryana Budget 2022 : राज्‍यपाल ने की बजट सत्र की शुरुआत, बोले- सरकार ने खत्‍म किया भाई-भतीजावाद, भ्रष्‍टाचार पर लगाई लगाम...

हमें फॉलो करें Haryana Budget 2022 : राज्‍यपाल ने की बजट सत्र की शुरुआत, बोले- सरकार ने खत्‍म किया भाई-भतीजावाद, भ्रष्‍टाचार पर लगाई लगाम...
, शनिवार, 5 मार्च 2022 (18:35 IST)
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत राज्‍यपाल बंगारू दत्‍तात्रेय के अभिभाषण से हुई। यह सत्र 22 मार्च तक चलेगा। अभिभाषण में हरियाणा सरकार की उपलब्धियों की चर्चा हुई। राज्‍यपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने राज्‍य में भाई-भतीजावाद समाप्‍त किया और भ्रष्‍टाचार पर लगाम लगाई है।

राज्‍यपाल के अभिभाषण के बाद हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में शोक प्रस्ताव पेश किया गया। स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर सदन में शोक प्रस्ताव पेश हुआ और सदस्यों ने उनको श्रद्धांजलि दी। स्वतंत्रता सेनानी उमराव सिंह यादव के निधन और हरियाणा के 17 वीरों के बलिदान पर भी शोक प्रस्ताव पेश हुआ। मंत्री एवं विधायकों के परिजनों के दिवंगत होने पर भी शोक प्रस्ताव पेश किया गया।

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण में राज्‍यपाल ने कहा, आजादी के इस 75वें साल को हम 'अमृत महोत्सव' के तौर पर मना रहे हैं। मेरी सरकार आजादी के पहले स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों की याद में अंबाला में 'आजादी की पहली लड़ाई का शहीद स्मारक' का निर्माण कर रही है।

कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 की चर्चा करते हुए उन्‍होंने कहा, हम कोरोना योद्धाओं और स्वास्थ्य तंत्र की मदद से कोरोना जैसी बीमारी पर नियंत्रण पाने में सफल रहे। मेरी सरकार ने 'सबका साथ सबका विकास, 'सबका विश्वास, सबका प्रयास' और 'हरियाणा एक और हरियाणावी एक' के मूलमंत्र पर काम किया। सरकार ने क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद से ऊपर उठकर हर वर्ग का समुचित विकास किया।

गौरतलब है कि 6 और 7 मार्च को शनिवार और रविवार की छुट्टी है। ऐसे में 8 मार्च को हरियाणा का बजट पेश होगा। 14 मार्च को बजट पर चर्चा के साथ सदन की कार्यवाही शुरू होगी। 21 मार्च को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब देंगे और इसी दिन बजट पास किया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Haryana Budget 2022 : बजट सत्र में डिप्‍टी CM चौटाला बोले- जल्‍द खत्‍म होगा सीमा विवाद...