मित्तल ने कांग्रेस में शामिल होने की अपनी योजना के बारे में कहा कि मैंने अपनी इच्छा (कांग्रेस में शामिल होने की) जाहिर की थी लेकिन लोगों ने मुझे यही प्रतिक्रिया दी कि मुझे शामिल नहीं होना चाहिए। संतों, महंतों और राजनेताओं ने कहा कि यह नहीं होना चाहिए। जब भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व ने दखल दिया और मैंने उनसे बात की तो मैंने सोचा कि यह कदम गलत है।सनातनियों की सुनेंगे
— KANHIYA MITTAL (@KANHIYAMITTAL30) September 10, 2024
सनातनियों को चुनेंगे #kanhiyamittal @blsanthosh @AmitShah @JPNadda @narendramodi pic.twitter.com/DVCcC5Ni2h