Haryana Elections: कांग्रेस से टिकट चाहते हैं मुक्केबाज मनोज कुमार के बड़े भाई और कोच राजेश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 27 अगस्त 2024 (20:13 IST)
Haryana Elections: मुक्केबाजी कोच राजेश कुमार राजौंद (Rajesh Kumar Rajound) राजनीति में उतरने के इच्छुक हैं और उन्होंने हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव (Haryana assembly elections) लड़ने के लिए कांग्रेस के टिकट के लिए आवेदन किया है। राजेश कुमार राजौंद राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज मनोज कुमार के बड़े भाई भी हैं।

ALSO READ: हरियाणा में सभी 90 सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान, 4 अक्टूबर को मतगणना
 
कैथल जिले के राजौंद गांव के रहने वाले 41 वर्षीय राजेश कुमार राजौंद कलायत विधानसभा क्षेत्र से टिकट चाहते हैं और उन्होंने अपना पक्ष रखने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की है। हरियाणा की 90 विधानसभा सीट के लिए चुनाव 1 अक्टूबर को 1 ही चरण में होगा और नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे।

ALSO READ: कुमारी सैलजा ने बताया, हरियाणा में क्यों CM कैंडिडेट घोषित नहीं करेगी कांग्रेस?
 
मैं मुख्य धारा की राजनीति में उतरने का इच्छुक : राजौंद ने कहा कि मैं मुख्य धारा की राजनीति में उतरने का इच्छुक हूं, क्योंकि मेरा मानना ​​है कि चुनावी राजनीति के माध्यम से हम समाज को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। कलायत निर्वाचन क्षेत्र का विधानसभा में प्रतिनिधित्व वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कमलेश ढांडा कर रहे हैं और कांग्रेस ने आखिरी बार 2005 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर जीत दर्ज की थी। यह कैथल जिले का एक हिस्सा है।

ALSO READ: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा नहीं गुटबाजी से निपटना कांग्रेस की बड़ी चुनौती?
 
मनोज जब अपने करियर के चरम पर थे तब राजेश कुमार राजौंद उनके निजी कोच थे और वर्ष 2016 के रियो ओलंपिक में भी उनके साथ थे, जहां वे प्री-क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय मुक्केबाज थे। वर्ष 2010 में दिल्ली में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण पदक जीतने वाले मनोज एशियाई चैंपियनशिप में 2 बार कांस्य पदक जीतने के अलावा अर्जुन पुरस्कार भी हासिल कर चुके हैं।
 
वर्ष 2013 में राजौंद ने कुरुक्षेत्र में एक मुक्केबाजी अकादमी की स्थापना की थी, जहां वे शहर और पड़ोसी के कैथल जिले के ग्रामीण इलाकों के खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करते हैं। राजौंद कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में कोच के रूप में भी कार्यरत हैं। उनका दावा है कि उन्होंने कांग्रेस से टिकट मिलने की स्थिति में चुनाव लड़ने के लिए विश्वविद्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) भी प्राप्त कर लिया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

अगला लेख
More