चंड़ीगढ़। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता सोमवार को सर्वसम्मति से हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष चुने गए।
नवनिर्वाचित विधानसभा के सोमवार को पहले सत्र के प्रथम दिन मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने गुप्ता को विधानसभा अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रस्ताव का समर्थन किया और उन्हें सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया। विधानसभा चुनाव में गुप्ता पंचकूला से भाजपा उम्मीदवार के रूप में विजयी हुए थे।
कृषिमंत्री ने कहा कि पश्चिमी उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में पराली की समस्या के समाधान के लिए किसानों को मशीनों की खरीद पर सब्सिडी दी जा रही है। इन राज्यों में बड़ी संख्या में मशीनों की खरीद भी हुई है जिसके कारण पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई है।
उन्होंने कहा कि राज्यों को केंद्र की इस योजना को लागू करनी चाहिए तथा किसानों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान को लेकर जागरूक करना चाहिए। केंद्र की ओर से मुख्यमंत्रियों को पत्र भी भेजे गए हैं। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने भी कई प्रयास किए हैं और इस संबंध में एक सम्मेलन भी किया गया है।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक त्रिलोचन महापात्रा ने कहा कि पिछले 2 दिनों के दौरान प्रदूषण में कमी आई है तथा पराली प्रबंधन को लेकर डॉ. एमएस स्वामीनाथन ने एक महत्वपूर्ण सुझाव दिया है। इसके तहत पंजाब और हरियाणा के पराली को राजस्थान में पशु चारे के लिए उपयोग किया जाना है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि किसानों के लिए पराली अर्थिक रूप से उनकी पहुंच में हो। परिवहन के कारण इसकी कीमत में वृद्धि होती है तो किसान महंगा चारा नहीं खरीदेंगे।