Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

हरिद्वार महाकुंभ 2021 : अखाड़ों की पेशवाई की तिथियां होने लगी घोषित

हमें फॉलो करें हरिद्वार महाकुंभ 2021 : अखाड़ों की पेशवाई की तिथियां होने लगी घोषित

निष्ठा पांडे

, शनिवार, 23 जनवरी 2021 (23:11 IST)
हरिद्वार। कुंभ 2021 को भव्य और दिव्य रूप से मनाने के लिए अखाड़ों की पेशवाई की तिथि भी निर्धारित होने लगी है। महानिर्वाणी अखाड़ा और अटल अखाड़ा की पेशवाई 8 और 9 मार्च को होगी। सभी अखाड़ों की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

अखाड़ा संतों और सरकार द्वारा कुंभ 2021 को भव्य और दिव्य बनाने का ऐलान हो चुका है। अखाड़ों में पेशवाइयों और धर्म ध्वजा पूजन की तिथियां घोषित की जा रही हैं। महानिर्वाणी अखाड़े के महाराज रवींद्र पुरी का कहना है कि धर्म ध्वजा की जो परंपरा चली आ रही है, उसमें कोई भी परिवर्तन और सरकार का हस्तक्षेप नहीं होगा।  कुंभ की जो धार्मिक परंपरा है, उसका पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा।

पंचायती अखाड़ा निर्मल के कोठारी महंत जसविंदर सिंह महाराज ने बताया कि 9 अप्रैल को निर्मल अखाड़े की पेशवाई निकलेगी। पेशवाई के बाद 10 अप्रैल को अखाड़े में धर्म ध्वजा फहराई जाएगी।अखाड़े की साज-सज्जा व संतों-श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए प्रबंध किए जा रहे हैं। 9 अप्रैल को अखाड़े की एक्कड़ कलां शाखा से पेशवाई निकाली जाएगी। पेशवाई के बाद 10 अप्रैल को अखाड़े में धर्म ध्वजा फहराई जाएगी।
webdunia

कनखल स्थित अखाड़े में पंचायती अखाड़ा निर्मल के कोठारी महंत जसविंदर सिंह महाराज ने कहा कि अखाड़े की पेशवाई की शोभा बढ़ाने के लिए जल्द ही जोधपुर से हथिनी को लाया जाएगा, जो कुंभ मेले के दौरान आकर्षण का केंद्र भी होगी।

महंत जसविंदर सिंह महाराज ने कहा कि पेशवाई में पूरे देश के विभिन्न प्रांतों से जमात के संत बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे।   अखाड़ों व संत महापुरुषों से ही कुंभ मेले की पहचान है।   देश-दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु गंगा स्नान व संतों से आशीर्वाद लेने के लिए हरिद्वार आते हैं।इसको देखते हुए मेला प्रशासन को समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर लेनी चाहिए। पतित पावनी मां गंगा के आशीर्वाद तथा मेला प्रशासन व संत समाज के समन्वय से कुंभ मेला दिव्य-भव्य रूप से संपन्न होगा।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के उपाध्यक्ष महंत देवेंद्र सिंह शास्त्री महाराज ने कहा कि 12 वर्ष के लंबे अंतराल पर कुंभ मेला आयोजित होता है।  इसकी प्रतीक्षा करोड़ों श्रद्धालु करते हैं। उन्होंने कहा कि मेला प्रशासन अखाड़े के पेशवाई मार्ग को जल्द से जल्द दुरुस्त कराए, जिससे कुंभ मेले के दौरान संतों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

महंत अमनदीप सिंह महाराज ने कहा कि कुंभ मेला भारतीय संस्कृति का गौरवशाली पर्व है, जो अनेकता में एकता को दर्शाता है।  कुंभ मेले का आकर्षण विदेशी लोगों को भी भारत खींच लाता है. उन्होंने कहा कि नई हथिनी पवनकली के आने से कुंभ मेले की शोभा और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि मेला प्रशासन एक्कड़ कलां की सड़क व्यवस्था जल्द से जल्द दुरुस्त कराए, क्योंकि कुंभ मेले के दौरान आस्था का जनसैलाब हरिद्वार के लिए उमड़ता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weekly Muhurat: नए सप्ताह के शुभ मंगलमयी मुहूर्त, यहां पढ़ें