मायापुर से वनतारा आएंगे बिष्‍णुप्रिया और लक्ष्मीप्रिया, क्यों हो रहा है 2 मादा हाथियों का ट्रांसफर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 19 जनवरी 2025 (15:02 IST)
Vantara news in hindi : अनंत अंबानी द्वारा स्थापित पशु बचाव केंद्र, संरक्षण और पुनर्वास केंद्र वनतारा 2 मादा हाथियों के बच्चों बिष्‍णुप्रिया और लक्ष्मीप्रिया के स्वागत के लिए तैयार है। इन्हें मायापुर स्थति इस्कॉन सेंटर से यहां लाया जा रहा है। यह स्थानांतरण पिछले वर्ष अप्रैल में हुई उस दुखद घटना के बाद किया गया है, जब बिष्णुप्रिया ने अपने महावत पर घातक हमला किया था। इसके बाद उनकी विशेष देखभाल और उनके स्वास्थ्य के लिए अधिक उपयुक्त वातावरण की तत्काल आवश्यकता महसूस की जा रही थी।
 
वनतारा द्वारा इस्कॉन के साथ साझेदारी में शुरू की गई इस स्थानांतरण परियोजना को त्रिपुरा उच्च न्यायालय द्वारा गठित उच्चाधिकार प्राप्त समिति से पूर्ण स्वीकृति मिल गई है और भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा इसकी पुष्टि की गई है। इस समिति को संकट में फंसे जंगली जानवरों को बचाने और उनके लिए सुरक्षित, तनाव मुक्त वातावरण सुनिश्चित करने का काम सौंपा गया है। वनतारा में, बिष्णुप्रिया और लक्ष्मीप्रिया एक स्थायी घर में बसेंगी जिसे हाथियों के प्राकृतिक आवास प्रतिकृति के रूप में डिजाइन किया गया है।
 
इस्कॉन मायापुर 2007 से लक्ष्मीप्रिया और 2010 से बिष्णुप्रिया को रख रहा है, तथा मंदिर के अनुष्ठानों और विभिन्न त्योहारों के अवसरों पर उनका उपयोग करता है। पशु संरक्षण संगठनों, जिनमें पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया और वर्ल्ड एनिमल प्रोटेक्शन शामिल हैं, ने इस्कॉन हाथियों को एक विश्वसनीय और प्रसिद्ध हाथी देखभाल सुविधा में छोड़ने की वकालत की थी।
 
पेटा इंडिया ने मंदिर में अनुष्ठान के लिए एक मशीनी हाथी भी देने की पेशकश की, जिसके बदले में उसे बचाव केंद्र में भेजा जाएगा।
 
मायापुर में इस्कॉन मंदिर की वरिष्ठ सदस्य और महावतों और हाथियों की प्रबंधक ह्रीमती देवी दासी ने कहा, "इस्कॉन में हमारी मान्यताओं के अनुसार, हर कोई अपने बाहरी आवरण या भौतिक शरीर के अंदर एक ही आध्यात्मिक आत्मा है। हम प्रजातियों या जातियों के बीच कोई भेद नहीं करते हैं।
 
उन्होंने कहा कि अलग-अलग शरीरों की प्रकृति अलग-अलग हो सकती है। हालांकि, प्रत्येक शरीर के भीतर आत्मा आध्यात्मिक प्रकृति की होती है तथा दया और सम्मान की हकदार होती है। जानवरों के साथ दया और सम्मान से पेश आकर, हम भगवान कृष्ण के प्रति अपनी भक्ति व्यक्त करते हैं, जो हमें सिखाते हैं कि सच्ची सेवा सभी जीवित प्राणियों की रक्षा और पोषण करने में निहित है।
 
उन्होंने कहा कि खुद वनतारा का दौरा करने के बाद, मैं देख सकता था कि वहां उन्हीं सिद्धांतों का पालन किया जाता है जिन पर मैं विश्वास करता हूं। मुझे विश्वास है कि बिष्णुप्रिया और लक्ष्मीप्रिया वनतारा में पनपेंगी, जल्द ही नए दोस्त बनाएंगी और एक पूर्ण जीवन जिएंगी, जंगल में हाथियों की तरह स्वतंत्रता और आनंद का अनुभव करेंगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पाकिस्तान की राजनीतिक व्यवस्था को निगल रहा आतंकवाद का कैंसर : जयशंकर

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की कार पर हमला, चुनाव प्रचार के दौरान फेंके पत्थर

भारतीय वाहन उद्योग होगा दुनिया में नंबर 1, नितिन गडकरी ने की भविष्‍यवाणी

राहुल गांधी का मोहन भागवत पर बड़ा हमला, गांधी और अंबेडकर को लेकर कही यह बात

महाकुंभ में नागा, अघोरी और कल्पवासियों की दुनिया करीब से देखने के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू, जानिए पूरी प्रक्रिया

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: सैफ अली खान के हमलावर की कोर्ट में पेशी, 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा

चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल पर हमला, बोले दिल्ली में ऐसा कभी नहीं देखा

सैफ अली खान के हमलावर तक कैसे पहुंची पुलिस?

हमास से फिर नाराज हुए नेतन्याहू, बताया कब तक प्रभावी नहीं होगा सीजफायर?

जबलपुर में दर्दनाक हादसा, होर्डिग से गिरी रॉड बुजुर्ग की गर्दन में घुसी, मौत

अगला लेख
More