Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पोरबंदर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर क्रेश, 3 की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें porbandar airport helicopter crash

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 5 जनवरी 2025 (14:27 IST)
coastguard helicopter crash : गुजरात के पोरबंदर हवाई अड्डे पर रविवार दोपहर उतरने के दौरान भारतीय तटरक्षक बल (ICG) का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे चालक दल के 3 सदस्यों की मौत हो गई।
 
भारतीय तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर एएलएच (एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर) ध्रुव रुटीन उड़ान पर था, जिस दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि लैडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर क्रेश हो गया और इसमें आग लग गई। 
 
पुलिस अधीक्षक भागीरथसिंह जडेजा ने बताया कि यह घटना दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर हुई। उन्होंने कहा कि आईसीजी का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) पोरबंदर हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चालक दल के तीन सदस्य सवार थे।
 
जडेजा ने बताया कि चालक दल के तीनों सदस्यों को हेलीकॉप्टर से गंभीर हालत में बाहर निकाला गया और पोरबंदर के एक अस्पताल ले जाया गया। कमला बाग थाने के निरीक्षक राजेश के. ने बताया कि चालक दल के तीनों सदस्यों की अस्पताल में मौत हो गई।
 
edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीएम मोदी बोले, दिल्ली सरकार आपदा से कम नहीं, भाजपा ही कर सकती है विकास