Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अमेरिका : भारतीय-अमेरिकी पर 10000 अमेरिकी डॉलर चुराने का आरोप, प्रत्यर्पण की मांग

हमें फॉलो करें अमेरिका : भारतीय-अमेरिकी पर 10000 अमेरिकी डॉलर चुराने का आरोप, प्रत्यर्पण की मांग
, गुरुवार, 27 अप्रैल 2023 (19:33 IST)
  • भारतीय-अमेरिकी पर लगा नियोक्ता की नकदी चुराने का आरोप
  • आरोपी ने जाली दस्तावेजों का किया इस्तेमाल
  • टेक्सास में कई महीनों से लापता है आरोपी
ह्यूस्टन (अमेरिका)। Indian-American accused of theft : अमेरिका के टेक्सास में कई महीनों से लापता 6 साल के बच्चे नोएल के भारतीय-अमेरिकी सौतेले पिता पर एक और आरोप लगाया गया है कि उसने पिछले महीने अपनी पत्नी और उसके 6 बच्चों के साथ भारत जाने से पहले अपने नियोक्ता के 10000 अमेरिकी डॉलर की नकदी चुराई थी।

टेक्सास पुलिस ने यह जानकारी दी। एवरमैन के पुलिस प्रमुख क्रेग स्पेंसर ने मंगलवार को कहा, दंपति अर्शदीप सिंह और उसकी पत्नी के खिलाफ चोरी के मामले के अलावा बच्चे को बेसहारा छोड़ने और उसकी जिंदगी को खतरे में डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि इन भगोड़ों को गिरफ्तार किया जाए और प्रत्यर्पित करके अमेरिका लाया जाए, ताकि हम उनसे नोएल की गुमशुदगी के बारे में जानकारी ले सकें। उन्होंने कहा कि वे सिंडी सिंह और और उसके पति अर्शदीप सिंह का पता लगाने तथा उनके प्रत्यर्पण के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ काम करने के लिए संघीय अधिकारियों पर निर्भर हैं।

लापता बच्चे के एक रिश्तेदार के अनुसार, गुमशुदा नोएल रोड्रिग्ज-अल्वारेज के मामले में पुलिस ने मंगलवार को नए विवरण जारी किए। नोएल को आखिरी बार अक्टूबर 2022 में देखा गया था। स्पेंसर ने कहा कि जांचकर्ताओं ने अब लापता बच्चे के सौतेले पिता अर्शदीप सिंह के खिलाफ चोरी का अपराध भी दर्ज किया है।

स्पेंसर के अनुसार, अर्शदीप सिंह ने पिछले महीने देश छोड़ने से कुछ घंटे पहले दैनिक सामग्री वाले स्टोरों में उत्पादों की डिलीवरी की और अपने नियोक्ता से 10000 अमेरिकी डॉलर की नकदी की चोरी को छिपाने के लिए कथित रूप से जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया।

स्पेंसर ने कहा कि जांचकर्ताओं ने बड़ी जमा राशि के संदर्भ में कंपनी को फर्जी दस्तावेज और पैसे गायब होने को लेकर जानकारी दी। पुलिस ने पुष्टि की कि बच्चे के परिवार ने देश छोड़ने से एक दिन पहले अर्शदीप सिंह, सिंडी सिंह और उसके 6 बच्चों के लिए भारत जाने के लिए एक तरफ का एयरलाइन टिकट खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया था।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोना 520 रुपए चढ़ा, चांदी 440 रुपए मजबूत