Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

जल सैलाब में फंसी बस, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, वीडियो वायरल

हमें फॉलो करें जल सैलाब में फंसी बस, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, वीडियो वायरल

हिमा अग्रवाल

देहरादून , सोमवार, 10 जुलाई 2023 (09:24 IST)
bus stuck in flood: पहाड़ों से लेकर मैदान तक भारी बारिश (Heavy rains) ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश के चलते हिमाचल में रास्ते अवरुद्ध हो गए है तो वहीं केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) से दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहन फिसल रहे हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने से रपटों पर तेज बहाव मुसीबत का सबब बन गया।रपटों में वाहन फंसने के कारण यात्रियों की जान पर बन आई है।
 
बरसाती पानी के तरह-तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो देहरादून-शिमला बायपास का है, जहां बस  चालक की लापरवाही के चलते यात्रियों की जान मुश्किल में पड़ गई। बमुश्किल यात्रियों ने बस से उतरकर/कूदकर अपनी जान बचाई है।

ये हैरान और परेशान करने वाली तस्वीर देहरादून-शिमला बायपास चौक रामगढ़ गांव के निकट की है। इस हाईवे पर हिमाचल डिपो की यात्रियों से खचाखच भरी एक बस हरिद्वार जा रही थी। बताया जा रहा है कि यात्री अधिक होने के कारण बस की छत पर भी बैठे हुए थे। बस रपटे में चलने के कारण बरसाती पानी की चपेट में आ  गई जिसके चलते छत पर बैठे यात्रियों और बस के अंदर सवार लोगों ने खिड़कियों कूदकर अपनी जान बचाई है। बस के पानी में फंसे होने की सूचना पर आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची।
 
बस में सवार सभी मुसाफिरों को सुरक्षित उतार लिया गया है। जब मार्ग पर पानी का जलस्तर कम हुआ तो बस को गंतव्य की तरफ रवाना कर दिया गया। गनीमत रही की बस में बड़ी संख्या में पैसेंजर सवार थे और वह पलटी नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने रपटों के चलते फिलहाल रूट परिवर्तित कर दिया है। पानी के सैलाब में फंसी बस और यात्रियों की मारामारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज गांधीनगर से राज्यसभा सीट के लिए दाखिल करेंगे नामांकन