नरेन्द्र मोदी की तीसरी बार ताजपोशी

Webdunia
मंगलवार, 25 दिसंबर 2007 (18:09 IST)
गुजरात विधानसभा चुनावों में भाजपा को शानदार विजय दिलाने वाले नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

राज्यपाल नवलकिशोर शर्मा ने मंत्रोच्चार के बीच 57 वर्षीय मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सरदार पटेल स्टेडियम में आयोजित समारोह में पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत, भाजपा अध्यक्ष राजनाथसिंह, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी तथा भाजपा शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री मौजूद थे। इस मौके पर राजग के संयोजक जॉर्ज फर्नांडीस और शिवसेना के नेता मनोहर जोशी भी थे। अपनी परंपरागत पोशाक कुर्ता-पैजामा पहने मोदी ने गुजराती में शपथ ली।

मोदी ने आज अकेले शपथ ली। मंत्रिमंडल के अपने सहयोगियों का चयन वह पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व के साथ विचार विमर्श के बाद करेंगे। मोदी के शपथ लेने के साथ ही भाजपा राज्य की सत्ता पर लागातार चौथी बार काबिज हुई है। इससे पूर्व पार्टी ने राज्य में वर्ष 1995, 1998 और 2002 में सरकार बनाई है।

विधानसभा चुनावों में मोदी ने सत्ता विरोधी लहर को नकारते हुए भाजपा की सत्ता बरकरार रखी है। भाजपा ने विधानसभा की 182 सीटों में से 117 सीटों पर विजय प्राप्त की है। कांग्रेस ने 59 और उसकी सहयोगी राकांपा ने तीन सीट हासिल करने में सफलता पाई है। एक सीट जदयू और दो सीटें निर्दलीयों के हिस्से में गई हैं।

मोदी ने जैसे ही स्टेडियम में प्रवेश किया तो उनका स्वागत नारों से किया गया। मोदी ने निर्धारित कार्यक्रम से दो दिन पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के 84वें जन्मदिन के दिन शपथ ली है।

शपथ ग्रहण समारोह में साधु-संतों और भाजपा कार्यकर्ताओं समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। समारोह स्थल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मंच पर पहुँचते ही मोदी सर्वप्रथम आडवाणी और सिंह के पास गए और उनसे गले मिले। इसके बाद वह शेखावत के पास गए और उनके चरण स्पर्श किए।

मोदी ने 13.50 बजे तक शपथ लेने के बाद एक जीप में स्टेडियम में चक्कर लगाया और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। उस समय उनके साथ राजनाथसिंह, आडवाणी, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पुरुषोत्तम रूपाला और प्रदेश प्रभारी ओम माथुर भी जीप में थे।

मोदी को कल पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया था और शाम को राज्यपाल ने उन्हें सरकार का गठन करने के लिए आमंत्रित किया।

Show comments

जरूर पढ़ें

Weather Update : मौसम में होगा उलटफेर, बंगाल की खाड़ी में आएगा चक्रवाती तूफान, IMD ने जारी किया Alert

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- उनके पास है भविष्य के लिए स्पष्ट योजना

Wayanad Election : प्रियंका गांधी 23 अक्टूबर को दाखिल करेंगी नामांकन, भाई राहुल के साथ करेंगी रोडशो

बड़ी खबर, देपसांग और डेमचोक से पीछे हटेंगी भारत-चीन की सेनाएं

मध्यप्रदेश उपचुनाव में दांव पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा, विजयपुर और बुधनी में दिलचस्प मुकाबला

सभी देखें

नवीनतम

बंगाल की खाड़ी में बने तूफान को लेकर क्या बोला IMD

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फार्मूला तय

IMF का अनुमान, 2024 में 7 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था

प्रियंका गांधी को लेकर क्या कहती हैं वायनाड में उनकी प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार नव्या हरिदास

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

More