Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Gujarat Assembly Elections: दूसरे चरण में 5 बजे तक 58.80 फीसदी से अधिक मतदान, मतदाताओं की लगीं लंबी कतारें

हमें फॉलो करें Gujarat Assembly Elections: दूसरे चरण में 5 बजे तक 58.80 फीसदी से अधिक मतदान,  मतदाताओं की लगीं लंबी कतारें
, सोमवार, 5 दिसंबर 2022 (19:00 IST)
गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर सोमवार अपराह्न 5 बजे तक 58.80 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे समाप्त हो गया।
 
निर्धारित अवधि पूरी होने के बाद भी कई बूथ पर मतदाताओं की कतारें लगी थी और नियमानुसार इनके वोट देने के बाद ही ईवीएम मशीनों को सील किया जाएगा। इससे मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बताया कि अभी प्रतिशत की गणना और संकलन का काम जारी है।
 
अनुमानित मतदाता टर्नआउट रुझान अपराह्न 5 बजे तक अरवल्ली में 60.18 प्रतिशत, अहमदाबाद में 53.57, आणंद 59.04, खेड़ा 62.65, गांधीनगर 59.14, छोटा उदेपुर 62.04, दाहोद 55.80, पंचमहाल 62.03, पाटण 57.28, बनासकांठा 65.65, महिसागर 54.26, महेसाणा 61.01, वडोदरा 58.00, साबरकांठा में 65.84 प्रतिशत मतदान हुआ है। साबरकांठा में सबसे अधिक 65.84 प्रतिशत और सबसे कम अहमदाबाद में 53.57 प्रतिशत हुआ है।
 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. भारती और अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुलदीप आर्य ने सुबह 8 बजे गांधीनगर के सेक्टर-9 में वोट डाले और विद्या समीक्षा केंद्र में कार्यरत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का दौरा भी किया। दूसरे चरण में 14 जिलों के 26,409 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ जिसमें 50 प्रतिशत से अधिक 13,319 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की गई।
 
गांधीनगर में लोकतंत्र के महापर्व के लिए 82 वर्षीय बुजुर्गों का उत्साह देखने को मिला। सेक्टर-20 में सबसे पहले मतदान करने पहुंचे दंपति ने मतदान केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुंचकर समय पर सबसे पहले मतदान कर प्रेरणादायी उदाहरण पेश किया। दिव्यांग युगल मुकेश भारती जोशी व आशाबेन मतदान केंद्र पर आए और अपना पवित्र वोट डालकर गौरवान्वित महसूस किया।
 
सेवानिवृत्त शिक्षक प्रवीणभाई ओझा (85) ने उत्साह से मतदान किया। गांधीनगर के कल्हार पटेल ने अपने जीवन का पहला वोट डालने पर खुशी का अनुभव किया। कई स्थानों पर ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी के चलते कई जगहों पर बिजली बंद हो जाने से मतदान विलंब से शुरू हुआ और कुछ स्थानों पर लोगों ने स्थानीय मुद्दों को लेकर मतदान का बहिष्कार भी किया।
 
पहले चरण की तुलना में आज सोमवार को ठंडी हवाओं के चलने के बावजूद मतदान शुरू होने के पहले से ही कई स्थानों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। पिछले 27 साल से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने, अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस ने, आम आदमी पार्टी (आप) ने तथा सभी राजनीतिक दलों ने भी इस चुनाव को जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है।
 
इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद के राणीप क्षेत्र के निशान विद्यालय बूथ पर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने परिवार के साथ नाराणपुरा में, मुख्‍यमंत्री भूपेन्‍द्र पटेल ने शीलज प्राइमरी स्कूल बूथ-95 पर और पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल महेसाणा के कड़ी में सुबह मतदान किया। अब तक कई दिग्गज नेताओं ने वोट डाला है।
 
मोदी की मां हीरा बा ने गांधीनगर में व्हील चेयर पर मतदान केंद्र पहुंचकर और उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अहमदाबाद में और पूर्व शाही राजमाता शुभांगिनी राजे गायकवाड़ ने वड़ोदरा में अपना वोट डाला।
 
कांग्रेस के जगदीशभाई ठाकोर, सुखरामभाई राठवा, भरतसिंह सोलंकी, सिद्धार्थ पटेल, शक्तिसिंह गोहिल, अमित चावडा, अमिबेन याज्ञिक, मनीष दोशी, जिग्नेश मेवाणी, शैलेष परमार, हिम्मतसिंह पटेल और हिरेन बेंकर सहित कई नेताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
 
आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी सहित कई नेताओं ने भी अपने वोट डाले हैं। राज्य में सोमवार सुबह 8 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही कई स्थानों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी देखी गईं।(वार्ता)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एग्जिट पोल: गुजरात में सत्ता में भाजपा की वापसी, दांव पर मोदी की साख और प्रतिष्ठा!