Gujarat Assembly Elections: मेहसाणा से विधायक नितिन पटेल नहीं लड़ रहे चुनाव, फिर भी रैलियों में उनके नाम का उल्लेख

Webdunia
शुक्रवार, 2 दिसंबर 2022 (15:08 IST)
मेहसाणा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वरिष्ठ नेता एवं गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को भले ही इस बार चुनाव मैदान में नहीं उतारा है लेकिन प्रमुख पाटीदार नेता का नाम राज्य विधानसभा चुनाव से पहले उनके गृह इलाके मेहसाणा में आयोजित होने वाली चुनावी रैलियों में प्रमुखता से लिया जा रहा है।
 
गुजरात भर में लगाए गए भाजपा के बैनरों पर आमतौर पर 5 चेहरे होते हैं- सबसे प्रमुख चेहरा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का, एक तरफ अमित शाह और जेपी नड्डा और दूसरी तरफ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और सीआर पाटिल। हालांकि मेहसाणा में नितिन पटेल का चेहरा भी पोस्टर पर दिखता है, जो कि जिले में उनकी लोकप्रियता का प्रमाण है।
 
भाजपा ने पार्टी की मेहसाणा शहर इकाई के अध्यक्ष मुकेश पटेल को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इस क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा है। नितिन पटेल के समर्थक माने जाने वाले मुकेश पटेल अपने भाषणों में निवर्तमान विधायक को मेहसाणा का 'विकास पुरुष' और खुद को उनका 'प्रतिनिधि' बता रहे हैं।
 
66 वर्षीय कडवा पाटीदार नेता नितिन पटेल ने 2017 के चुनाव में मेहसाणा विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। यह जिला तब पाटीदार आंदोलन का केंद्र था। आंदोलन के कारण भाजपा को उत्तरी गुजरात के अन्य जिलों में भारी नुकसान उठाना पड़ा था, लेकिन पार्टी नितिन पटेल के गृह जिले में अपनी पकड़ बनाए रखने में सफल रही थी और यहां की 7 में से 5 सीटों परजीत हासिल की थी।
 
राज्य की भाजपा सरकार में नितिन पटेल को कभी मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के बाद दूसरे स्थान पर माना जाता था और बाद में विजय रूपानी के कार्यकाल के दौरान उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया था। भाजपा के उम्मीदवार क्षेत्र में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए नितिन पटेल के नाम पर वोट मांगते हैं।
 
मुकेश ने अपने भाषण में कहा कि मुझे नितिनभाई ने यहां से भाजपा का उम्मीदवार बनवाया और उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को जारी रखूंगा। भाजपा कार्यकर्ता राकेश पटेल ने कहा कि 'नितिनभाई' ने पूरे मेहसाणा जिले में पार्टी के वोट को बरकरार रखा और पार्टी ने पिछले चुनाव में कुल 7 विधानसभा सीटों में से 5 पर जीत हासिल की थी। भाजपा कार्यकर्ता ने कहा कि उम्मीद है कि पार्टी उनकी सेवाओं का इस्तेमाल जारी रखेगी और उन्हें राज्यसभा सदस्य बनाएगी या उन्हें लोकसभा का टिकट देगी या राज्यपाल नियुक्त करेगी।
 
हालांकि नितिन पटेल के मैदान से बाहर होने के बाद कांग्रेस 3 दशक से अधिक समय बाद इस सीट पर जीत दर्ज करने की उम्मीद कर रही है। विधानसभा क्षेत्र में छोटी-छोटी रैलियां कर रहे कांग्रेस उम्मीदवार पीके पटेल पाटीदार बहुल इस विधानसभा सीट में बदलाव की जरूरत को रेखांकित करते हैं।
 
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि भाजपा ने अपने वरिष्ठ नेता को इसलिए टिकट नहीं दिया, क्योंकि उसे 'डर' था कि वह हार जाएगी। लोगों को देखना चाहिए कि भाजपा अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ कैसा व्यवहार करती है? स्थानीय कांग्रेस नेता प्रशांत ठाकोर ने कहा कि चुनावी मैदान में नितिन पटेल की अनुपस्थिति का मेहसाणा में कुछ प्रभाव पड़ेगा। इस सीट पर भाजपा पिछले 32 सालों से जीतती आ रही है। इस सीट पर हमेशा से ही द्विध्रुवीय मुकाबला रहा है। कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवारों को छोड़कर 2017 के चुनावों में 32 अन्य प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख
More