Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

चिदंबरम का भाजपा पर निशाना, मोरबी हादसे के लिए किसी ने माफी भी नहीं मांगी

हमें फॉलो करें चिदंबरम का भाजपा पर निशाना, मोरबी हादसे के लिए किसी ने माफी भी नहीं मांगी
, मंगलवार, 8 नवंबर 2022 (14:34 IST)
अहमदाबाद। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मोरबी पुल हादसे में अब तक किसी ने न माफी मांगी और न इस्तीफा दिया, जिसमें 135 लोगों की जान चली गई थी।
 
राज्य में कांग्रेस के लिए प्रचार करने आए चिदंबरम ने आरोप लगाया कि गुजरात की सरकार दिल्ली से चलाई जाती है, उसके मुख्यमंत्री द्वारा नहीं। उन्होंने कहा कि माफी इसलिए नहीं मांगी गई क्योंकि सरकार को लगता है कि वह आगमी चुनाव आसानी से जीत सकती है और उन्हें हादसे के लिए जवाबदेह होने की जरूरत नहीं है।
 
गौरतलब है कि मोरबी में ब्रिटिश काल का केबल पुल 30 अक्टूबर को टूट कर गिर गया था। इस हादसे में 135 लोगों की मौत हो गई थी। एक निजी कंपनी द्वारा मरम्मत किए जाने के बाद पुल को 26 अक्टूबर को लोगों के लिए फिर से खोला गया था।
 
चिदंबरम ने कहा कि जहां तक मुझे पता है इतने बड़े हादसे के लिए न किसी ने माफी मांगी है और न किसी ने इस्तीफा दिया। अगर ऐसा विदेश में कहीं हुआ होता तो तुरंत इस्तीफे लिए गए होते।
 
उल्लेखनीय है कि गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को 2 चरण में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। मतगणना 8 दिसंबर को की जाएगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वेबदुनिया ने टटोला मतदाताओं का मन, क्या कहते हैं गुजरात के वोटर्स?