सूरत। सूरत के वराछा में पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के लोगों ने गुरुवार को भाजपा दफ्तर पर जमकर हंगामा किया। हालात नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया।
भाजपा उम्मीदवार के कार्यालय के बाहर पास के कार्यकर्ताओं ने की जमकर नारेबाजी की। मामला बिगड़ा तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस ने इस संबंध में 25 पास कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।
इसके बाद वराछा पुलिस थाने का पाटीदारों ने किया घेराव किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने ट्वीट कर कहा कि गुजरात के सूरत में पाटीदारों पर आधी रात को लाठीचार्ज किया गया। कल मूर्ख कह रहे थे... आज मार रहे हैं? सम्मान पर ठेस के बाद अब शारीरिक चोट? भाजपा पाटीदारों से बदला ले रही है।