Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैं नरेन्द्र मोदी बनना चाहता हूं...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Narendra modi

हरीश चौकसी

गुजरात विधानसभा के लिए दोनों चरणों के चुनाव के बाद 15 दिसंबर नरेन्द्र मोदी पर बनी एक फिल्म रिलीज होगी, जिसका नाम है 'हूं नरेन्द्र मोदी बनवा मांगू छू' अर्थात मैं नरेन्द्र मोदी बनना चाहता हूं। इस फिल्म में प्रधानमंत्री मोदी के बचपन की कहानियां बताई गई हैं। 
 
फिल्म के लेखक और निर्देशक अनिल नरयानी ने बताया कि 'हूं नरेंद्र मोदी बनवा मांगू छू' हमारे देश के मोदी के बचपन की कहानी पर आधारित है, जिसकी कहानी प्रेरणादायक है। इस कहानी को खासकर बच्चों और युवाओं को ध्यान में रखकर हमने तैयार किया है। हम इस फिल्म में उनकी कहानी को इस तरह से पेश कर रहे हैं, जिससे दर्शक मोटिवेट हों। साथ ही उन्हें ये भी समझ में आए कि मोदी देश की भलाई के लिए क्या चाहते हैं, क्यों चाहते हैं और कैसे चाहते हैं।
 
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आज देश का हर बच्चा नरेंद्र मोदी बनना चाहता है। इसका किसी राजनीतिक दल से कोई वास्ता नहीं है। हम चाहते हैं मोदी की प्रेरणास्पद कहानी देश भर में जाए। यह फिल्म मोदी की बायोपिक नहीं है, लेकिन उनके बचपन की कहानी है। अनिल ने कहा की हमने 1975 के आसपास मोदी के साथ जो उनके दोस्त आदि थे, उनसे मिलकर, बातचीत कर यह कहानी बनाई है।
 
Narendra modi
इस कहानी का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। यह पूरी तरह से व्यावसायिक फिल्म है। उन्होंने कहा कि फिल्म की रिलीज की तिथि 15 दिसंबर 4 महिने पहले ही तय की गई थी, लेकिन उस समय हमें पता नहीं था कि चुनाव की घोषणा हो जाएगी। फिल्म की बड़ी बात यह है कि इस फिल्म में जो बच्चा मोदी का रोल निभा रहा है, वह बच्चा दो हजार बच्चों के ऑडिशन के बाद चुना गया है। उसने अब तक 15 फिल्मों में काम किया है। 
 
नरयानी ने बताया कि इस फिल्म में तीन गाने हैं, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चित नमो नमो... गाना हुआ है। इस फिल्म की शूटिंग उदवाड़ा रेलवे स्टेशन, वडोदरा, अहमदाबाद जैसे शहरों में हुई है। हालांकि मोदी के गांव वडनगर में इस फिल्म का एक भी सीन शूट नहीं किया गया। 
 
दअरसल, शूटिंग की अनुमति को लेकर काफी मुश्किलें आ रही थीं, इसलिए हमने वहां शूटिंग नहीं करने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि फिल्म का पहला भाग 15 दिसंबर को रिलिज होगा। दूसरा भाग अभी तैयार हो रहा है, जो 2019 में रिलीज होगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूपी निकाय चुनाव परिणाम... (लाइव)