राहुल की सोमनाथ पूजा पर नरेन्द्र मोदी की चुटकी

Webdunia
बुधवार, 29 नवंबर 2017 (15:43 IST)
सोमनाथ। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात प्रचार चुनाव के दौरान मंदिरों के ताबड़तोड दौरों का क्रम जारी रखते हुए भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से पहले सोमेश्वर महादेव के यहां समुद्र तट पर स्थित भव्य सोमनाथ मंदिर में दर्शन किए और दोपहर की आरती में भाग लेने के साथ ही जलाभिषेक भी किया।
 
बुधवार को अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के लिए दीव हवाई अड्डे पर उतरे राहुल वहां से सीधे हेलीकॉप्टर के जरिये सोमनाथ पहुंचे और मंदिर में दर्शन किया। उन्होंने आगंतुक पुस्तिका में लिखी अपनी एक वाक्य की टिप्पणी में इसे एक बहुत ही प्रेरणादयक जगह बताया। उन्होंने मंदिर परिसर में सरदार पटेल की प्रतिमा पर फूल भी चढ़ाए और उनकी गैलरी का भी अवलोकन किया।
 
मंदिर की ओर से उन्हें भगवान की शिव का चित्र और शाल भेंटस्वरूप दिया गया। गत 25 सितंबर को अपने चुनावी अभियान की शुरुआत द्वारका के जगत मंदिर से करने वाले राहुल अब तक चोटीला चामुंडामाता मंदिर, कागवड के खोड़लधाम, अंबाजी, बहुचरमाता मंदिर, गांधीनगर के अक्षरधाम मंदिर समेत 20 से अधिक मंदिरों के दौरे कर चुके हैं।
 
इसे लेकर भाजपा तंज करती रही है। आज सोमनाथ के निकट ही प्राची में एक चुनावी सभा कर रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जब सरदार पटेल सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कर रहे थे तो राहुल के परनाना जवाहरलाल नेहरू नाक-भौं सिकोड़ रहे थे। तत्कालीन राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद को इस मौके पर आने का निमंत्रण मिलने पर नेहरूजी ने पत्र लिखकर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा कि आज जिन्हें सोमनाथ दादा याद आ रहे हैं उन्हें पूछना है कि क्या उन्हें इस इतिहास का पता है।
 
उधर राहुल ने मंदिर में दर्शन करने के बाद एक सभा को संबोधित किया तथा मोदी सरकार के विकास के दावे पर सवाल खड़े किए। उन्होंने सरकार पर उद्योगपतियों की मदद करने का आरोप दोहराया। उन्होंने दावा किया कि इस बार गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनेगी। वह आज भेसाण, विसावदर और सावरकुंडला तथा अमरेली जाएंगे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: विमान में बम की झूठी धमकी, एक गिरफ्तार

बहराइच हिंसा में UP पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य साजिशकर्ता 5 साथियों के साथ गिरफ्तार

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

अयोध्या में 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

अगला लेख
More