महेसाणा/राजकोट। गुजरात में पाटीदार समाज की दो शीर्ष धार्मिक संस्थाओं उमियाधाम और खोड़लधाम ने पास नेता हार्दिक पटेल के इस दावे का बुधवार को खंडन किया है कि कांग्रेस की ओर से उन्हें दिए आरक्षण फार्मूले का उन्होंने समर्थन किया है।
महेसाणा के ऊंझा स्थित उमियाधाम के मुख्य ट्रस्टी विक्रम पटेल ने कहा कि हार्दिक झूठ बोल रहे हैं। उनसे उनकी आखिरी मुलाकात उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल की ओर से बुलाई गई पाटीदार समुदाय की बैठक में हुई थी। उन्हें कांग्रेस के किसी फार्मूले की जानकारी नहीं है। आज की स्थिति में स्पष्ट तौर पर आरक्षण संभव ही नहीं है। इसके लिए संविधान को ही बदलना होगा और केंद्र की सरकार को लोकसभा तथा राज्यसभा में दो तिहाई बहुमत की जरूरत होगी।
दूसरी ओर कागवड़ के खोड़लधाम ट्रस्ट के प्रमुख परेशभाई गजेरा ने कहा कि उनका ट्रस्ट एक निष्पक्ष संगठन है। यह केवल किसी मुद्दे पर अपनी राय दे सकता है किसी व्यक्ति अथवा राजनीतिक दल का समर्थन नहीं कर सकता। हार्दिक का एक व्यक्ति के तौर पर ट्रस्ट समर्थन नहीं कर सकता पर आरक्षण के उक्त फार्मूले के मिलने पर उच्च तथा उच्च्तम न्यायालय के वकीलों की मदद से इसका अध्ययन किया जाएगा और अपनी राय दी जाएगी।
ज्ञातव्य है कि हार्दिक ने आज कांग्रेस के आरक्षण फार्मूले को पास की ओर से मंजूर किए जाने की अहमदाबाद में घोषणा करते हुए दावा किया था कि उक्त दोनो संस्थानों तथा पाटीदार समुदाय के अन्य संगठनों को इसकी जानकारी दी गई थी। (वार्ता)