हार्दिक पटेल का आरोप, 'बेईमानी' से जीती भाजपा

Webdunia
सोमवार, 18 दिसंबर 2017 (20:34 IST)
नई दिल्ली/अहमदाबाद। पाटीदार अमानत आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने सोमवार को गुजरात में भारतीय जनता पार्टी पर ईवीएम में छेड़छाड़ कर 'बेईमानी' और 'धनबल' से जीतने का आरोप लगाया।

 
 
पाटीदार अमानत आंदोलन के संयोजक ने चुनाव में कांग्रेस को समर्थन किया था। गुजरात में दो चरणों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज जारी हुए हैं। नतीजों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला है, जबकि प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस ने भी अपनी स्थिति में सुधार किया है। हार्दिक ने पटेल समुदाय को ओबीसी दर्जा दिलाने के लिए अपनी लड़ाई जारी रखने का भी ऐलान किया। 
 
उन्होंने अहमदाबाद में कहा, मैं भाजपा को बधाई देता हूं जो ईवीएम में छेड़छाड़ कर जीती है। गुजरात के लोगों ने (भाजपा को उखाड़ फेंकने) का निर्णय किया था, जबकि पार्टी ने धनबल और ईवीएम में छेड़छाड़ कर चुनाव में जीत दर्ज की है। उन्होंने स्वीकार किया कि अहमदाबाद, राजकोट और सूरत की शहरी सीटों के नतीजे अपेक्षित नहीं रहे हैं। 
 
हार्दिक ने जोर देकर कहा कि इवीएम को भी एटीएम की तरह 'हैक' किया जा सकता है। उन्होंने दावा किया, ऐसे उदाहरण हैं, जब मतदान के दौरान वाईफाई नेटवर्क को पकड़ा गया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आज कई स्थानों पर मतगणना से पहले ईवीएम की सील टूटी मिली।
 
हार्दिक ने कहा, मैं सभी राजनीतिक पार्टियों से आग्रह करता हूं कि ईवीएम के खिलाफ आंदोलन शुरू करें और मांग करता हूं कि अगला चुनाव सिर्फ मत पत्रों के जरिए हो। उन्होंने कहा, ग्रामीण इलाकों के लोगों ने अपनी कोशिश की, लेकिन मैं यह नहीं समझा हूं कि शहरी मतदाताओं ने क्या किया। अब मैं ग्रामीण इलाकों में और वक्त बिताऊंगा। हार्दिक ने कहा कि सूरत की वाराछा रोड और केमरेज सीट जैसी कई सीटों पर भाजपा की जीत को पचा पाना मुश्किल है, जहां पाटीदारों की अच्छी आबादी है।
 
 
हार्दिक ने आरोप लगाया कि नतीजे बताते हैं कि भाजपा ‘अनुचित तरीकों’ से जीती है। उन्होंने कहा,  कांग्रेस जीत सकती थी अगर वे (भाजपा) ऐसी बेईमानी नहीं करते। सुरक्षित खेल खेलते हुए भाजपा ने सिर्फ 100 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा, ताकि कोई भी उनकी विजय पर सवाल नहीं करे। उधर हार्दिक ने टि्वटर पर एक के बाद एक एक ट्वीट कर भाजपा पर ‘बेईमानी’ से जीतने का आरोप लगाया।
 
हार्दिक ने ट्वीट किया, मैं भाजपा को उसकी जीत के लिए अभिनंदन नहीं दूंगा, क्योंकि यह जीत बेईमानी से हुई है। उन्होंने ट्वीट में कहा, गुजरात की जनता जागृत हुई है, लेकिन और जागृत होना जरूरी है। हार्दिक ने कहा, ईवीएम के साथ छेड़छाड़ हुई है। यह हकीकत है।
 
 
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, जनता के अधिकारों की लड़ाई जारी रहेगी, आरक्षण, किसान और युवाओं की लड़ाई हम ईमानदारी से और सत्य के आधार पर लड़ेंगे, जो लड़ेगा वही जीतेगा। इंक़लाब ज़िंदाबाद। हार्दिक ने कहा, यह कैसी जीत है, जिसमें मुट्ठीभर लोगों को छोड़कर पूरा प्रदेश बेबस है। यह हैरान करने वाली बात हैं। मेरा गुजरात परेशान है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान बवाल

Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने 45 नामों का किया ऐलान , कोपरी-पाचपाखाडी से शिंदे उम्मीदवार

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए RJD ने 6 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

UP में ऑक्सीजन सिलेंडर विस्फोट में गर्भवती महिला समेत 6 की मौत

Cyclone Dana : दाना की दहशत, 120KM स्पीड वाला चक्रवाती तूफान कितना खतरनाक, क्या बोला IMD

अगला लेख
More