Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

SBI Channel Manager Recruitment 2022: एसबीआई में 641 चैनल मैनेजर पदों पर होगी नियुक्ति, जानें डिटेल्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें SBI Channel Manager Recruitment 2022: एसबीआई में 641 चैनल मैनेजर पदों पर होगी नियुक्ति, जानें डिटेल्स
SBI Bank
 
State Bank of India भारतीय स्टेट बैंक ने एक भर्ती विज्ञापन का नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें SBI चैनल मैनेजर भर्ती 2022 (SBI Channel Manager Recruitment 2022) के अंतर्गत 641 चैनल मैनेजर पदों की रिक्तियां भरी जानी है। अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक भर्ती 2022 अधिसूचना से जुड़ी नवीनतम जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो SBI Channel Manager Latest Job Notification पर जाकर संपूर्ण जानकारी देख सकते हैं। 
 
इसके अनुसार शैक्षणिक योग्यता, वेतन, चयन प्रक्रिया, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा आदि से संबंधित महत्वपूर्ण बातें जानकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप SBI की आधिकारिक वेबसाइट SBI-india.in में दिए गए विज्ञापन 'चैनल मैनेजर भर्ती 2022' अंतर्गत जानकारी देखकर ऑनलाइन मोड के माध्यम से अपनी डिटेल्स यानी नए पासपोर्ट साइज के फोटो एवं हस्ताक्षर, अनुभव प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आदि का एक स्वप्रमाणित सेट / Resume आदि भेजकर इस मौके का फायदा उठा सकते हैं। ज्ञात हो कि चयनित उम्मीदवारों का कार्य स्थल भार‍त भर में कहीं भी हो सकता है। 
 
इन पदों पर नियुक्ति के लिए तय की गई आयु सीमा के अनुसार 01 जनवरी 2022 को उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 57 वर्ष तक होनी चाहिए।

 
इस नौकरी को पाने के इच्छुक उम्मीदवार के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था / बोर्ड / विवि से किसी भी विषय में पूर्णकालिक स्नातक होना चाहिए, साथ ही B.E/ B.Tech/ ME/ M.Tech/ MCA/ PG Degree की शैक्षणिक योग्यता होना आवश्‍यक है।  
 
विभाग का नाम- भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
पद का नाम- चैनल मैनेजर (Channel Manager)
कुल खाली पद- 641 । 
 
अगर आप भी इच्छुक व योग्य उम्मीदवार हैं शीघ्र ही अपना आवेदन भेजकर इस जॉब को हासिल कर सकते हैं, क्योंकि इसके लिए 07 जून 2022 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तय की गई हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी पाने के लिए आप SBI-india.in पर जाएं। 

webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP: 'सरकार का बजट है छठा, इसमें सब कुछ है घटा' : अखिलेश यादव